/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/cg-news-2025-11-29-17-00-39.jpg)
CG News:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जाने वाले बिलासपुर निवासी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ केके (KK Shrivastava) के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में केके और उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के हवाला नेटवर्क, बैंकिंग लेनदेन, करोड़ों के निवेश और सट्टा कारोबार से जुड़ाव के कई बड़े खुलासे हुए हैं।
चीन और ऑस्ट्रेलिया में करोड़ों का निवेश
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/kk_shrivastava-161686.jpg)
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, केके और उसके बेटे कंचन ने चीन (China) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में करोड़ों रुपए निवेश किए। यह रकम हवाला (Hawala Transaction) के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गई। पुलिस जांच में दोनों के नाम पर हुए 441 करोड़ रुपए के बैंकिंग लेन-देन (Bank Transactions) का रिकॉर्ड मिला है।
मोबाइल और डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच में यह भी सामने आया कि दोनों ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क (Mahadev Book Betting App) से जुड़ी कंपनी में भी पैसे लगाए।
ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/07/07/untitled-002221751895295_1751896853-170273.jpg)
चार्जशीट के अनुसार, केके श्रीवास्तव पिछली सरकार में बेहद प्रभावशाली व्यक्ति था। उसने नोएडा निवासी रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन सिंह को स्मार्ट सिटी (Smart City Project) के तहत 500 करोड़ के ठेके का झांसा दिया और उनसे 15 करोड़ रुपए वसूले।
अर्जुन सिंह ने 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच यह रकम केके और उसके बेटे के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की। इन खातों में से तीन खाते अब्बास अली के नाम पर हैं, जो केके का करीबी था।
फरारी, गिरफ्तारी और कार से भागने की स्टोरी
एफआईआर के बाद केके और कंचन फरार हो गए थे। जांच के दौरान युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे ने केके को अपनी कार CG 04 PP 0007 में छिपाकर नागपुर पहुंचाया। कुछ दिनों बाद वे दोनों दिल्ली भी गए। लगभग एक महीने बाद केके भोपाल आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कई बैंकों में किए गए करोड़ों के लेन-देन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/cg-2025-11-29-17-04-06.jpg)
तेलीबांधा पुलिस ने ICICI, HDFC, Axis Bank, SBI, IndusInd Bank, Kotak Mahindra, PNB और Bank of Baroda सहित करीब 12 बड़े बैंकों से लेन-देन का डेटा खंगाला। पुलिस का कहना है कि कई बैंक खातों को कमीशन पर लिया गया था।
अब ईडी और सीबीआई करेगी जांच
चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और महादेव सट्टा कनेक्शन का जिक्र है। रिपोर्ट ED और CBI को भेज दी गई है। सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में सीबीआई अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर सकती है।
कंचन अभी भी फरार, पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
पुलिस ने कंचन को फरार बताया है, जबकि उसे रायपुर और बिलासपुर में घूमते देखा गया है। यहां तक कि पुलिस ने उसे एक बार हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जबकि वह नामजद आरोपी है।
यह मामला राज्य की राजनीति और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा मुद्दा बन चुका है। आने वाले दिनों में इस केस में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें