CG Bijli Bill Hike Update: छत्तीसगढ़ बिजली बिल में 12% FPPAS का झटका, 65 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिल महंगा

छत्तीसगढ़ के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर बिल में 12% FPPAS शुल्क का झटका लगेगा। अक्टूबर के 9.59% और नवंबर के 2.41% बकाया वसूली से बिल बढ़ेंगे। ईंधन-खरीद लागत उतार-चढ़ाव से उपभोक्ता बोझ तले दबे।

CG Bijli Bill Hike Update FPPAS Surcharge

CG Bijli Bill Hike Update FPPAS Surcharge

CG Bijli Bill : छत्तीसगढ़ के करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर के बिल में फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (CG FPPAS Hike) का जोरदार झटका लगने वाला है। CSPDCL ने कुल 12% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जो ईंधन कीमतों और बिजली खरीद लागत के उतार-चढ़ाव को समायोजित करता है। यह VCA का स्थान ले चुका मासिक परिवर्ती अधिभार (Monthly Variable Surcharge) उपभोक्ताओं के लिए महंगा साबित हो रहा है।

अक्टूबर-नवंबर बकाया वसूली से बिल और भारी

CG Bijli Bill FPPAS
CG Bijli Bill FPPAS

नवंबर के बिल में अक्टूबर महीने के 9.59% और नवंबर के 2.41% FPPAS बकाया जोड़कर वसूली होगी, जिससे कुल 12% शुल्क उपभोक्ताओं पर लादा जाएगा। इससे घरेलू, व्यावसायिक सभी श्रेणी के बिल (CG Electricity Bill Hike) बढ़ेंगे, खासकर उच्च खपत वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा नुकसान होगा। CSPDCL ने इसे दो किस्तों में बांटकर बोझ कम करने का दावा किया है, लेकिन उपभोक्ता संगठन (consumer organizations) विरोध जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Raipur Drugs Smuggler Arrested: रायपुर में ढाई लाख का ड्रग्स बेचते पकड़ाए 2 आरोपी

FPPAS का मतलब और क्यों बढ़ रहा बिल (FPPAS Surcharge)

CSPDCL FPPAS Calculation: FPPAS यानी फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (cg FPPAS surcharge) हर महीने बिजली उत्पादन-खरीद की वास्तविक लागत के आधार पर लगता है। पिछले महीनों में कोयला, गैस कीमतें बढ़ने से लागत ऊंची हुई, जिसका बोझ सीधे बिल में आ रहा है। 

ये भी पढ़ें:  Raipur DSP Kalpana Verma: रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर ब्लैकमेलिंग और धोखे का आरोप

65 लाख परिवारों पर महंगाई का दबाव

प्रदेशभर के 65 लाख उपभोक्ता इस वृद्धि से सीधे प्रभावित होंगे, जहां पहले से नए टैरिफ से 20-30 पैसे/यूनिट महंगा हो चुका है। उपभोक्ता संगठनों ने सरकार से राहत की मांग की है और कहा है- दोहरी मार असहनीय है। इसके बाद सलाह दी गई कि बिल आने से पहले यूनिट खपत जांचें और समय पर भुगतान करें।

ये भी पढ़ें:  CG Outsourcing Workers Strike: छत्तीसगढ़ में एक लाख आउटसोर्स कर्मियों का 28 दिसंबर को बड़ा आंदोलन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article