/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/cg-naxalites-surrender-2025-11-23-19-12-16.png)
CG Naxalites Surrender: बीजापुर। माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चल रहे अभियान के तहत जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। नैमेड़ थाना पुलिस (Named Police), कोबरा 210 (COBRA 210) और भोपालपटनम् थाना पुलिस (Bhopalpatnam Police) ने संयुक्त और अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 7 माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से जंगलों में छिपाकर रखी गई थी।
कांडका-जपेली जंगल में कोबरा और नैमेड़ की संयुक्त कार्रवाई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/133-2025-11-23-19-12-57.jpeg)
माओवादी विरोधी अभियान (Bastar Naxalite news) के दौरान नैमेड़ थाना और कोबरा 210 की संयुक्त टीम कांडका-जपेली (Kandka-Japeli) के जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान शक होने पर टीम ने इलाके की घेराबंदी की और पांच माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए माओवादियों के पास से टिफिन बम (Tiffin Bomb), कार्डेक्स वायर (Cordex Wire) सहित कई अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। पुलिस का मानना है कि ये विस्फोटक किसी सुरक्षाबल की टीम को निशाना बनाने के लिए छिपाए गए थे।
भोपालपटनम् थाना की मोबाइल चेकिंग में दो नक्सली सहयोगी पकड़े गए
दूसरी ओर, भोपालपटनम् थाना पुलिस ने मट्टीमरका मार्ग (Mattimarka Road) पर एमसीपी अर्थात मोबाइल चेकिंग पॉइंट (Mobile Checking Point) लगाया था। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर दो माओवादी सहयोगियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 1 टिफिन बम, डेटोनेटर (Detonator), इलेक्ट्रिक वायर, कार्डेक्स वायर और अन्य सामग्री बरामद की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सहयोगी माओवादियों को विस्फोटक पहुंचाने और जंगल में छिपाने का काम करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों पर कार्रवाई, न्यायालय में पेश
दोनों मामलों (Bastar Naxalite Operation) में पकड़े गए कुल 7 आरोपियों के खिलाफ नैमेड़ और भोपालपटनम् थानों में वैधानिक कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर अदालत में पेश कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से माओवादियों की कई योजनाओं पर रोक लगी है।
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के सर्च ऑपरेशन और चेकिंग अभियान जारी रहेंगे ताकि माओवादी नेटवर्क को कमजोर किया जा सके और क्षेत्र में शांति स्थापित की जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें