Advertisment

CG Crime News: बालोद में बचपन के दोस्त ने की रेस्टोरेंट संचालक के बेटे की हत्या, शराब पिलाने की जिद पर बेल्ट से गला घोंटा, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट संचालक के बेटे दुर्गेश देवांगन की उसके ही बचपन के दोस्त ने शराब पिलाने की जिद पर बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।

author-image
Harsh Verma
cg news (47)

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रेस्टोरेंट संचालक के बेटे की उसके ही बचपन के दोस्त ने मामूली विवाद में हत्या कर दी। मामला शराब पीने की जिद से शुरू हुआ और देखते ही देखते यह एक दुखद घटना में बदल गया। अर्जुन्दा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 6 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर, कल यहीं 12 नक्सलियों का हुआ था एनकाउंटर

कैसे हुई हत्या?

cg news (48)
दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू, जिसकी हत्या की गई है।

30 नवंबर की रात दम बिरयानी सेंटर, अर्जुन्दा में दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू (27) अपने क्लासमेट पवन कुमार कंवर (27) और अन्य दोस्तों के साथ बैठा शराब पी रहा था। रात लगभग 10 बजे कुछ दोस्त शराब लेने बाहर चले गए। इसी दौरान दुर्गेश ने पवन से और शराब लाने और पीने की बात कही। इसी बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ी और स्थिति बिगड़ गई।

गुस्से में पवन ने अपना चमड़े का बेल्ट (Leather Belt) निकाला और दुर्गेश का गला कस दिया। कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को फर्श पर लिटाया और पास की दुकान में जाकर सो गया, मानो कुछ हुआ ही नहीं।

Advertisment

दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू (27) का शव अर्जुन्दा स्थित दम बिरयानी सेंटर के फर्श पर मिला था।

दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन देर हो चुकी थी

रात 11 बजे के करीब दोस्त लौटे और दुर्गेश को उठाने की कोशिश की, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सब घबरा गए और उसे अर्जुन्दा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान, नाक से खून और जीभ बाहर होने के आधार पर परिजनों ने तुरंत हत्या की आशंका जताई।

CCTV ने खोला सच

cg news (49)
आरोपी पवन कुमार कंवर।

पुलिस ने पहले सभी 8 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने खुद को अनजान बताया। तभी साइबर टीम ने बिरयानी सेंटर के सामने लगे CCTV कैमरों को खंगाला। फुटेज में वही साफ दिखा जिसकी आशंका थी—
पवन बेल्ट से दुर्गेश का गला दबाते हुए नजर आया।

इसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया और BNS धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया।

Advertisment

क्या बोले अधिकारी

बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में भी हत्या की पुष्टि मिली। "दोनों शराब पी रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ और पवन ने गला दबाकर हत्या कर दी," उन्होंने कहा। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

हत्या की वजह गुस्सा

पुलिस के अनुसार आरोपी पवन पहले से तनावग्रस्त था। शराब के दौरान विवाद बढ़ा और आवेश में आकर उसने यह कदम उठा लिया। एक क्षणिक गुस्से ने दोस्ती, दो परिवारों और एक जिंदगी को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें: CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, लोहा और जमीन कारोबारियों के 24 ठिकानों पर छापा, 100 से अधिक CRPF जवान मौके पर तैनात

Advertisment
CG Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें