Advertisment

Balod Mob Violence Case: पशु तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 3 आरोपी गिरफ्तार

Balod Mob Violence Case: बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के शक में भीड़ द्वारा तीन युवकों के साथ की गई अमानवीय मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

author-image
Harsh Verma
cg news (24)

Balod Mob Violence Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र (Gurur Police Station Area) से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पशु तस्करी के संदेह में कुछ लोगों ने तीन युवकों को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उन्हें निर्वस्त्र कर मानसिक और शारीरिक रूप से अपमानित भी किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhilai Crime: भिलाई में बोरी के अंदर मिला महिला का शव, सुपेला अंडरब्रिज के पास नाली में मिली लाश

रात के अंधेरे में रोकी गाड़ी, बेल्ट-डंडों से की पिटाई

cg news (25)

पीड़ितों के अनुसार, धमतरी निवासी वेद प्रकाश साहू (Ved Prakash Sahu) सहित तीन युवक वैध दस्तावेजों के साथ छह बछड़ों को टाटा एस वाहन (Tata Ace / Chhota Hathi) में भरकर करहिभदर मवेशी बाजार (Karhibhadar Cattle Market) ले जा रहे थे। रात करीब 11:15 बजे, भरदा–पेवरों मार्ग (Bharda–Pevaron Road) पर कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी जबरन रुकवा ली।

इसके बाद तीनों युवकों को वाहन से नीचे उतारकर बेल्ट, डंडे और हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा गया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने हदें पार करते हुए पीड़ितों के कपड़े उतरवाए और उन्हें अपमानित करने की नीयत से उनके ऊपर पेशाब तक किया।

Advertisment

गंभीर रूप से घायल, आज भी शरीर पर निशान

हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित वेद प्रकाश साहू ने बताया कि आज भी उनके शरीर पर मारपीट के गहरे निशान मौजूद हैं और वे मानसिक रूप से भी गहरे सदमे में हैं।
पीड़ितों का कहना है कि अगर वे समय रहते किसी तरह वहां से बचकर नहीं निकलते, तो उनकी जान भी जा सकती थी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा। इसके बाद गुरुर पुलिस (Gurur Police) ने गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो, गवाहों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

साहू समाज का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

इस घटना को लेकर साहू समाज (Sahu Samaj) में भारी आक्रोश है। गुरुवार दोपहर समाज के लोग गुरुर थाने पहुंचे और जोरदार विरोध दर्ज कराया।
समाज के लोगों ने कहा कि घटना का वीडियो सामने होने के बावजूद सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, पीड़ितों के साथ बर्बरता की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो समाज को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच निष्पक्ष और कानून के अनुसार की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया कि मवेशी ले जाने वाले युवकों के खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन पर जल्द से जल्द सभी दोषियों को पकड़ने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: गरियाबंद में पुलिस को बड़ी नक्सल सफलता, 10 लाख के इनामी दो एरिया कमेटी मेंबरों का सरेंडर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें