Ambikapur Suicide Case: युवक ने 3 लड़कों से प्रताड़ना के बाद फांसी लगाकर दी जान, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 25 वर्षीय परम तिवारी ने कथित प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगा ली। युवक ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर तीन युवकों को जिम्मेदार बताया।

cg news (2)

Ambikapur Suicide Case: अंबिकापुर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बौरीपारा गांव निवासी 25 वर्षीय परम तिवारी (Param Tiwari) ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। खास बात यह है कि युवक ने आत्महत्या से कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी मौत के लिए तीन युवकों को जिम्मेदार ठहराया। यह मामला अब पुलिस कार्रवाई और सोशल मीडिया चर्चा के केंद्र में है।

यह भी पढ़ें: IRS Tarannum Verma: छत्तीसगढ़ में IRS तरन्नुम स्टेट GST विशेष आयुक्त नियुक्त, राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी IRS अफसर बनीं

कैसे शुरू हुआ विवाद?

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम की तस्वीर।

वीडियो में परम ने बताया कि 5 दिसंबर की शाम परम अपने दोस्त के साथ अग्रसेन चौक पास स्थित एक जिम गया था। जिम से बाहर आते समय उनका सामना एक परिचित युवक से हुआ और तीनों साथ में आगे बढ़े। उसी दौरान रास्ते में कुछ लड़कों से विवाद हो गया। मामला बढ़ा जरूर, लेकिन बाद में सभी अपने-अपने घर लौट गए।

मौत से पहले रिकॉर्ड हुआ वीडियो

परम भले घर लौट आया हो, लेकिन कुछ देर बाद वही तीन युवक उसके घर जा पहुंचे। बताया कि उन्होंने परम के पिता, भाई और परिवार के सदस्यों को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दी। परिवार पर लगातार तनाव बढ़ा और इसी दबाव में परम ने यह कदम उठा लिया।

मौत से कुछ मिनट पहले परम ने अपने फोन पर 1 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में उसने शांत आवाज में कहा-

"अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार महुआपारा निवासी छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित और विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा होंगे।"

परम ने बताया कि जिम में और बाहर निकालते समय उसकी दोस्ती की आड़ में विवाद हुआ और बात घर तक पहुंच गई। उसने वीडियो में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि परिवार को धमकियों ने उसकी मानसिक स्थिति को तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों से पूछताछ शुरू

CSP राहुल बंसल (Rahul Bansal) ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। तीनों युवकों को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही परम के दोस्तों और परिवार के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना युवाओं में बढ़ते तनाव, छोटे विवादों के खतरनाक परिणाम और सोशल मीडिया पर अंतिम बयान छोड़ जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी अनेक सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें: CG Congress Meeting: कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक, SIR रणनीति और संगठन विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article