GPM New SP: IPS मनोज खेलारी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए SP नियुक्त, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ शासन ने IPS मनोज खेलरी को गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। अनुभवी अधिकारी के रूप में उनकी तैनाती से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

GPM New SP IPS Manoj Khelari

GPM New SP IPS Manoj Khelari

GPM New SP: छत्तीसगढ़ शासन ने IPS अधिकारी मनोज खेलरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है और वे आगामी आदेश तक जिले की कमान संभालेंगे। राज्य सरकार का यह फैसला जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

5134301-untitled-57-copy
GPM New SP IPS Manoj Khelari

अनुभव और प्रशासनिक दक्षता पर सरकार का भरोसा

IPS मनोज खेलरी इससे पहले राज्य के अन्य जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रशासनिक क्षमता, सख्त लेकिन संतुलित पुलिसिंग और जमीनी स्तर पर कार्य करने के अनुभव के चलते उन्हें एक सक्षम अधिकारी के रूप में जाना जाता है। सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जिले की पुलिस व्यवस्था अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनेगी।

ये भी पढ़ें: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पर बड़ा सवाल: चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रहेगा विशेष फोकस

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है, ऐसे में नए SP के सामने सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होगी। जिला प्रशासन के अनुसार, मनोज खेलरी के कार्यभार संभालते ही अपराध रोकथाम, यातायात व्यवस्था, नक्सल गतिविधियों पर निगरानी और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। वे जल्द ही थानों के प्रभारियों के साथ बैठक कर स्थानीय सुरक्षा चुनौतियों और कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलेगा मिजाज: पहले 1-2 डिग्री बढ़ेगा न्यूनतम तापमान, फिर 3 दिनों में गिरेगा पारा

पुलिस बल और प्रशासन में दिखा उत्साह

मनोज खेलरी की नियुक्ति को लेकर जिले के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा और जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें:  शराब घोटाला केस: चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत, आज दोपहर जेल से होगी रिहाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article