GPM के स्कूलों में भी 10 जनवरी तक छुट्टी: अत्यधिक ठंड के कारण इन कक्षाओं के बच्चों को राहत, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा।

CG Schools Closed

CG Schools Closed:  छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के कारण कई जिलों में पहले ही 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गईं हैं। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए अब गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi School) में भी कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

GPM Collector Holiday order
GPM Collector Holiday order

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में भी अब स्कूल बंद! : इस जिले में सभी विद्यालयों में घोषित की गई छुट्टी, DEO ने जारी किया आदेश

सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू

कलेक्टर ने अपने आदेश (GPM School Holiday) में पांचवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राहत दे दी है। हालांकि, विद्यालय के शिक्षक और अन्य कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर के आदेशानुसार, यह जिले के समस्त शासकिय, अशासकिय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं समस्त बोर्ड से समबद्ध विद्यालयों में लागू होगा।

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड का असर: अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग में कक्षा 1 से 5 तक स्कूल बंद, डीईओ ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article