Advertisment

कोरबा में TI जांच से पहले ही बहाल: जुआरियों को नहीं पकड़ने पर हुए थे सस्पेंड, SP की स्पेशल टीम की छापेमारी में पकड़ाए थे

छत्तीसगढ़ के कोरबा में जुआरियों से सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड हुए टीआई कृष्ण कुमार वर्मा को जांच पूरी होने से पहले ही बहाल कर दिया गया। करतला थाना प्रभारी वर्मा को एसपी की स्पेशल टीम ने जुआरियों को नहीं पकड़ने पर दोषी पाया था।

author-image
BP Shrivastava
CG Kartla TI Bahal

CG Kartla TI Bahal: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जुआरियों से सांठगांठ के आरोप में सस्पेंड हुए टीआई कृष्ण कुमार वर्मा को जांच पूरी होने से पहले ही बहाल कर दिया गया। करतला थाना प्रभारी वर्मा को एसपी की स्पेशल टीम ने जुआरियों को नहीं पकड़ने पर दोषी पाया था। जिसके बाद एसपी सिद्धार्य तिवारी ने 19 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया था।

Advertisment

टीआई वर्मा जुआरियों से सांठगांठ का आरोप

टीआई कृष्ण कुमार वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उन्हें संरक्षण दिया। इस मामले की जांच एसपी की स्पेशल टीम ने की थी, जिसमें प्रथम दृष्टया टीआई को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 19 दिसंबर को टीआई वर्मा को निलंबित कर दिया था।

हालांकि, अब जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही टीआई की बहाली कर दी गई है, जिससे पूरे मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस विभाग के भीतर भी इस निर्णय को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बहाली किस आधार पर की गई और क्या जांच आगे भी जारी रहेगी या नहीं। मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisment
TI Korba
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा टीआई कृष्ण कुमार वर्मा को 19 दिसंबर को सस्पेंड किया गया।

जुआ रेड के बाद हुई थी कार्रवाई

19 दिसंबर 2025 को साइबर सेल, थाना उरगा और चौकी रजगामार की संयुक्त टीम ने थाना करतला क्षेत्र के मेलपाटार जंगल में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस रेड में जुआ खेलते हुए 20 आरोपियों को पकड़ा गया था। मौके से करीब 2.5 लाख रुपए नकद, 23 बाइक, एक कार और 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।

ये भी पढ़ें: IPS जितेंद्र शुक्ला NSG ग्रुप कंमाडर बने: छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, तत्काल रिलीविंग के आदेश

Advertisment

टीआई पर लगा लापरवाही का आरोप

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ जैसे सामाजिक अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद थाना प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा पर कर्तव्य में लापरवाही के आरोप लगे थे। इसी आधार पर उन्हें 19 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था।

ये भी पढ़ें: अयोध्या के महंत का भूपेश बघेल पर तीखा हमला: बोले-रावण का दूसरा रूप पूर्व CM, धर्मांतरण का धंधा बंद हुआ तो संत BJP के एजेंट लगने लगे

korba news CG Kartla TI Bahal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें