Advertisment

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला: I Love You कहकर हाथ पकड़ना अपराध, कहा- ये महिला की मर्यादा का उल्लंघन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अहम फैसले में कहा कि महिला का हाथ पकड़ना और ‘I Love You’ कहना अपराध है, लेकिन उम्र साबित न होने पर पॉक्सो लागू नहीं होगा। कोर्ट ने आरोपी की सजा 3 साल से घटाकर 1 साल कर दी।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court

CG High Court

CG High Court :छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि किसी महिला से जबरन “आई लव यू” कहना, उसका हाथ पकड़ना और अपनी ओर खींचना, उसकी मर्यादा का उल्लंघन है और यह आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। हालांकि, यदि पीड़िता की नाबालिग उम्र प्रमाणित नहीं हो पाती, तो आरोपी पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) लागू नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपी की सजा में आंशिक राहत दी है।

Advertisment

CG High Court (1)

हाईकोर्ट ने पॉक्सो एक्ट हटाया

जस्टिस एनके चंद्रवंशी की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि पीड़िता की उम्र को लेकर दस्तावेजी साक्ष्य में विरोधाभास है। स्कूल रिकॉर्ड में जन्मतिथि कुछ और थी, जबकि पिता की गवाही में अलग वर्ष बताया गया। न तो जन्म प्रमाणपत्र पेश किया गया और न ही कोई वैध सरकारी दस्तावेज। कोर्ट ने माना कि उम्र संदेह से परे साबित नहीं हो सकी, इसलिए पॉक्सो एक्ट की धारा 8 लागू नहीं हो सकती।

महिला की गरिमा पर कोई समझौता नहीं

हालांकि, कोर्ट ने यह भी साफ कहा कि इस तरह का व्यवहार महिला की गरिमा और यौन शालीनता पर सीधा आघात करता है। सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि “मर्यादा” का अर्थ केवल शारीरिक क्षति नहीं, बल्कि महिला की आत्मसम्मान और सम्मानजनक सामाजिक स्थिति से भी जुड़ा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारियों का आंदोलन: फेडरेशन का टेबल-टू-टेबल संपर्क अभियान शुरू, 29 से 31 दिसंबर तक करेंगे 'काम बंद–कलम बंद'

Advertisment

सजा में संशोधन, दोष बरकरार

रायगढ़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पहले आरोपी को आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने पॉक्सो की धारा को हटाते हुए धारा 354 के तहत दोष बरकरार रखा और सजा को घटाकर एक वर्ष कर दिया। आरोपी फिलहाल जमानत पर है और उसे शेष सजा के लिए आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  हिड़मा के बाद मारा गया हार्ड कोर नक्सली गणेश उइके: ओडिशा के कंधमाल जंगलों में छिपा था 1 करोड़ का इनामी माओवादी

Pocso act CG HIGH COURT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें