बिलासपुर में अमरकंटक जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई: दो की मौत, तीन गंभीर, परिवारों में मातम

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में रायपुर से अमरकंटक जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

cg  (31)

Bilaspur Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और जंगल क्षेत्र में एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सवार सभी लोग रायपुर से अमरकंटक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे थे।

यह हादसा कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां सुबह के समय सड़क पर सन्नाटा था।

ये भी पढ़ें: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा पर बड़ा सवाल: चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त

मृतकों और घायलों की पहचान

इस हादसे में मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी रामकुमार धीवर (45 वर्ष) और राजकुमार साहू के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना निवासी रामकुमार धीवर अपने दोस्तों के साथ पूर्णिमा स्नान के लिए अमरकंटक जा रहे थे। उनके साथ दलदल सिवनी निवासी निलेश्वर धीवर (38), खरोरा मजेठा निवासी सुखसागर मानिकपुरी (39), दलदल सिवनी निवासी अमित चंद्रवंशी और राजकुमार साहू कार में सवार थे।

सुबह करीब 9 बजे जब उनकी कार बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम भसको के पास पहुंची, तभी जंगल के भीतर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई।

कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, अंदर फंसे रहे लोग

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। आगे की सीट पर बैठे राजकुमार साहू समेत एक अन्य युवक कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। पीछे बैठे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। वहीं, कार में फंसे राजकुमार साहू के शव को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

घायलों का इलाज जारी

हादसे में कार चला रहे निलेश्वर धीवर, सुखसागर मानिकपुरी और अमित चंद्रवंशी को गंभीर चोटें आई हैं। पहले उन्हें रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

रायपुर से पहुंचे परिजन, माहौल गमगीन

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन दोपहर में रायपुर से रतनपुर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए रायपुर रवाना कर दिया गया।

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खुशियों और धार्मिक आस्था के साथ शुरू हुआ यह सफर मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलेगा मिजाज: पहले 1-2 डिग्री बढ़ेगा न्यूनतम तापमान, फिर 3 दिनों में गिरेगा पारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article