बिलासपुर में ऑनलाइन हथियार बिक्री पर बड़ी पुलिस कार्रवाई: अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो सहित कई ई-कॉमर्स वेयरहाउसों पर छापेमारी, धारदार चाकू जब्त

Bilaspur E-commerce Warehouse Raid: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के वेयरहाउसों पर एक साथ छापेमारी की।

1000586810

Bilaspur E-commerce Warehouse Raid: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने एक साथ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों के कई वेयरहाउसों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में की गई, जहां बड़े पैमाने पर ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़े गोदाम संचालित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सिविल जज के तबादले: उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों का भी किया गया ट्रांसफर, इन जिलों में मिली पोस्टिंग

कई नामी कंपनियों के गोदामों पर दबिश

image-72-6

पुलिस जांच के दौरान Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit, Ecart और Blue Dart सहित अन्य रिटेल और लॉजिस्टिक वेयरहाउसों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में बटनदार और धारदार चाकू बरामद किए गए, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया।

आपराधिक इस्तेमाल की आशंका, जांच तेज

धारदार चाकूओं की बरामदगी के बाद पुलिस अब इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त किसी आपराधिक उद्देश्य से तो नहीं की जा रही थी। इसके साथ ही, पुलिस उन ग्राहकों की सूची भी खंगाल रही है, जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से इस तरह के चाकू ऑर्डर किए थे। पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी स्तर पर अवैधानिक गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेयरहाउस प्रबंधकों को सख्त निर्देश

कार्रवाई के बाद सभी संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों को एसपी कार्यालय तलब किया गया। वहां उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से चाकू या अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह प्रतिबंधित है। पुलिस ने दो टूक चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी गोदाम में ऐसे हथियार पाए जाते हैं, तो संबंधित मैनेजर और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आगे भी जारी रहेगी निगरानी

बिलासपुर पुलिस ने साफ कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस तरह की जांच और निगरानी आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि ई-कॉमर्स के बढ़ते नेटवर्क के साथ-साथ उसकी निगरानी भी जरूरी है, ताकि किसी भी तरह के हथियार या संदिग्ध सामान का गलत इस्तेमाल न हो सके।

इस कार्रवाई को शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आम लोगों में भी पुलिस की इस सख्ती को लेकर सकारात्मक संदेश गया है कि कानून के दायरे में रहकर ही व्यापार और डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद ऑर्केस्ट्रा अश्लील डांस मामला: ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना गिरफ्तार, डांसर निशा महाराणा की तलाश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article