/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/bilaspur-spa-center-extortion-case-2026-01-19-19-47-18.jpg)
Bilaspur Spa Center Extortion Case: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस महकमे को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक स्पा सेंटर संचालक ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेंद्र जायसवाल और वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है।
स्पा संचालक ने पुलिस अफसर का स्टिंग कर वाट्सअप कॉलिंग का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपा है। मामला सामने आने के बाद बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
आईजी के आदेश पर एसएसपी करेंगे जांच
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/2146a22b-471b-4c2e-8034-7b45d810cc6e-2026-01-19-19-49-29.jpg)
आईजी बिलासपुर ने जारी आदेश में एसएसपी बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार सोशल मीडिया में वायरल वीडियो, लगाए गए आरोपों और शिकायत पत्र में दर्ज तथ्यों की गंभीरता से जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्पा सेंटर संचालक लोकेश सेन और उनके भाई अमन सेन ने आईजी को सौंपी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि शहर में स्पा सेंटर संचालित करने के नाम पर उनसे हर महीने अवैध वसूली की जा रही थी। अमन सेन का दावा है कि तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल को हर माह 30 हजार रुपये देने पड़ते थे।
पैसे बंद होते ही बढ़ा दबाव
शिकायत में कहा गया है कि दिसंबर 2025 में जैसे ही उन्होंने पैसे देना बंद किया, वैसे ही दबाव और धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद उनके स्पा सेंटर को जानबूझकर निशाना बनाया गया और 6 जनवरी 2026 को बिना ठोस कारण के दबावपूर्ण और फर्जी कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया वीडियो भी जांच के दायरे में
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-9-2-1-690677.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1200&dpr=1)
स्पा संचालक ने पुलिस अफसर का स्टिंग कर वाट्सअप कॉलिंग का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ आईजी को सौंपा है। शिकायत के साथ एक वीडियो भी साैंपा गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्पा संचालक का दावा है कि उसने पूर्व एडिशनल एसपी का स्टिंग किया, जिसमें कथित रूप से पैसों की मांग और धमकी से जुड़ी बातचीत रिकॉर्ड हुई है।
आईजी कार्यालय के आदेश के मुताबिक सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो की भी जांच की जाएगी। साथ ही शिकायत पत्र में जिन तथ्यों और घटनाओं का उल्लेख है, उन सभी बिंदुओं पर दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।
पुलिस विभाग की छवि पर असर
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब पुलिस प्रशासन पारदर्शिता और जनता के भरोसे को मजबूत करने की बात कर रहा है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी पर लगे आरोपों ने विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
पुलिस महानिरीक्षक के आदेश से यह साफ है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। अब सबकी नजरें एसएसपी बिलासपुर की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि आरोपों में कितनी सच्चाई है और आगे क्या कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत: IED विस्फोट में ग्रामीण युवक की मौत, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
देखें आदेश की कॉपी-
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/whatsapp-2026-01-19-19-48-44.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us