Advertisment

पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भूपेश बघेल का तीखा पलटवार: बोले- सनातन हमें सिखाने आए हैं ‘कल के बच्चे’

भिलाई पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने शास्त्री पर राजनीतिक एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाया।

author-image
Harsh Verma
Bhupesh Baghel Statement

Bhupesh Baghel Statement: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। भिलाई में हनुमंत कथा के लिए पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है। धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भूपेश बघेल को विदेश चले जाने की सलाह दिए जाने पर बघेल ने कड़ा और व्यंग्यात्मक जवाब दिया।

Advertisment

भूपेश बघेल ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में केवल पैसा बटोरने आते हैं। उन्होंने कहा, “जब धीरेंद्र शास्त्री का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं। शास्त्री से मेरा बेटा भी 10 साल बड़ा है। वे कल के बच्चे हैं और हमें सनातन धर्म सिखाने आए हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा अलग है और यहां कबीर साहेब और गुरु घासीदास की वाणी गूंजती है। यह प्रदेश शांति और सद्भाव का टापू रहा है।

शास्त्रार्थ की खुली चुनौती

भूपेश बघेल ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु-संत से शास्त्रार्थ कर लें। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि दिव्य दरबार से लोग ठीक हो रहे हैं, तो फिर मेडिकल कॉलेज क्यों खोले जा रहे हैं।

Advertisment

बघेल ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और केवल छत्तीसगढ़ में इस तरह के बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री दूसरे राज्यों में जाकर भी ऐसे बयान देकर दिखाएं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कानूनी कार्रवाई: ईडी ने कोर्ट में 29,800 पन्नों का अंतिम चालान किया पेश, 82 आरोपियों पर चार्जशीट

कांग्रेस CWC बैठक पर दीपक बैज का बयान

इस बीच कांग्रेस की अहम CWC (Congress Working Committee) की बैठक को लेकर भी सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस की इस बैठक में भूपेश बघेल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Advertisment

दीपक बैज ने कहा कि दिल्ली में होने वाली CWC बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात कर आगामी 4 से 5 महीनों के लिए छत्तीसगढ़ का राजनीतिक रोडमैप तैयार किया जाएगा।

मुस्लिम समाज के प्रदर्शन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हज पर जाने की तैयारी कर रहा है और उसे जबरन पुलिस द्वारा घर से उठाया जाता है, तो यह गलत है। उन्होंने मांग की कि पुलिस-प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच करे।

मॉल में तोड़फोड़ पर सरकार को घेरा

रायपुर के मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला। दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष के खिलाफ खुलेआम तोड़फोड़ की जाती है और सरकार मूकदर्शक बनी रहती है।

Advertisment

बैज ने कहा कि यदि किसी भी धर्म या आस्था को चोट पहुंचाई जाती है, तो सरकार को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर कई दर्दनाक हादसे: 5 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत, कई परिवार उजड़े

bhupesh baghel statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें