नारायणपुर में जवान ने खुद को मारी गोली: सर्विस राइफल से की आत्महत्या, 7 दिन में दूसरी घटना से सुरक्षा बलों में चिंता बढ़ी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ड्यूटी के दौरान जिला बल के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Narayanpur Jawan Suicide

Narayanpur Jawan Suicide: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले में तैनात जिला बल के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सुरक्षा बलों में शोक और चिंता का माहौल है। जवान को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

यह मामला कोहकमेटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घटना 25 दिसंबर की सुबह की है, जब जवान कोड़नार कैंप में ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली सिर के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रास्ते में ही उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी।

मृतक जवान की पहचान

मृतक जवान की पहचान कांकेर जिले के निवासी पिंगल जूरी के रूप में हुई है। वह कोड़नार कैंप में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। जवान ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

बताया गया है कि कोड़नार कैंप को हाल ही में 19 दिसंबर को स्थापित किया गया था। इस कैंप का उद्देश्य अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और विकास कार्यों को गति देना था। कैंप के शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद इस तरह की घटना सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अनोखी प्रेम कहानी को मिला अंजाम: परिवार के विरोध के बाद थाने में पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस बनी बाराती और मंदिर में कराई शादी

7 दिन पहले BSF जवान ने भी की थी आत्महत्या

जवान सचिन कुमार उत्तर प्रदेश के सिंगोली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे ठीक 7 दिन पहले भी सीमा सुरक्षा बल यानी BSF के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी सुरक्षा कैंप की बताई गई थी।

उस मामले में मृतक जवान की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह कुछ समय से नारायणपुर में तैनात था। उस घटना में भी आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आरोपों पर पं. धीरेंद्र शास्त्री का पलटवार: हिंदू एकता, अंधविश्वास, राष्ट्रवाद और संविधान पर दिया ये बयान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article