/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/up-police-transfer-2026-lucknow-commissionerate-hindi-news-zxc-2026-01-19-18-03-54.jpg)
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के साथ ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। कार्यभार संभालते ही एसपी ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए जिले में व्यापक तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार इस फेरबदल में कुल 91 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें 6 निरीक्षक, 1 उपनिरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक, 28 प्रधान आरक्षक और 52 आरक्षक का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में इतने बड़े स्तर पर किया गया यह तबादला लंबे समय बाद देखने को मिला है।
कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। नए एसपी का मानना है कि लंबे समय से एक ही थाने या क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण से कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा आएगी और पुलिसिंग ज्यादा प्रभावी होगी।
देखें सूची-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-11-19-189014.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=700&dpr=0.8)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-12-22-467663.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=640&dpr=0.8)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-13-19-576351.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=640&dpr=0.8)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us