Advertisment

एंबुलेंस नहीं मिली तो खाट पर लादकर ले जाना पड़ा मरीज: बस्तर के कोंडासावली पंचायत की घटना, प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी सच्चाई

बस्तर जिले के कोंटा इलाके से स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर जहर सेवन से पीड़ित एक ग्रामीण को परिजनों ने खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाया।

author-image
Harsh Verma
cg  (55)

Bastar Ambulance Problem: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर अंचल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत सामने आई है। बस्तर के कोंटा इलाके में एंबुलेंस सेवा की कमी ने एक परिवार को ऐसी मजबूरी में डाल दिया, जिसने विकास और स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कोंडासावली पंचायत में जहर का सेवन करने से गंभीर रूप से बीमार एक ग्रामीण को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके चलते परिजन मरीज को खाट पर लादकर अस्पताल की ओर निकल पड़े।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के GGU में साहित्यिक अतिथि के अपमान पर बवाल: कुलपति के कथित अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रपति-राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

पक्की सड़क और उपस्वास्थ्य केंद्र, फिर भी नहीं मिली एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक कोंडासावली पंचायत में पक्की सड़क की सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है। इसके बावजूद जब आपात स्थिति बनी और मरीज की हालत बिगड़ने लगी, तब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

खाट पर ढोया गया मरीज, 5 किलोमीटर की मजबूरी

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर परिजन मजबूरी में मरीज को खाट पर लादकर सड़क के सहारे पैदल ही अस्पताल की ओर निकल पड़े। करीब 5 किलोमीटर तक मरीज को खाट पर ढोया गया। इस दौरान हर कदम पर मरीज की जान को खतरा बना रहा। बाद में कहीं जाकर एंबुलेंस की व्यवस्था हो सकी, तब जाकर मरीज को जिला अस्पताल की ओर रवाना किया गया।

Advertisment

कागजों में मजबूत, जमीन पर कमजोर व्यवस्था

यह पूरा दृश्य बताता है कि सरकारी फाइलों में भले ही स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत दिखाई जाती हों, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। एंबुलेंस सेवा जैसी बुनियादी सुविधा का समय पर न मिलना यह साबित करता है कि योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बीच बड़ी खाई मौजूद है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब मरीज को खाट पर ढोना पड़े, तो विकास के दावे आखिर किस काम के?

बस्तर में विकास बनाम सच्चाई

बस्तर में सड़क, स्वास्थ्य केंद्र और योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन कोंटा की यह घटना बताती है कि जमीनी स्तर पर अब भी हालात नहीं बदले हैं। आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में आपात स्वास्थ्य सेवाएं आज भी भरोसेमंद नहीं बन पाई हैं। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते एंबुलेंस मिल जाती, तो मरीज को इस अमानवीय हालात का सामना नहीं करना पड़ता।

प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि ऐसे दूरस्थ इलाकों में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी की जान व्यवस्था की कमी के कारण जोखिम में न पड़े।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: कोर्ट के आदेश के बाद हुए अरेस्ट, इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें