बाल-बाल बचीं कांग्रेस विधायक की पत्नी: खुद ही काट ली अपनी नस, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस जांच में चाकू से हमले की आशंका खारिज हुई है। समय पर इलाज से उनकी हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर है।

Bastar MLA Wife Suicide Attempt

Bastar MLA Wife Suicide Attempt: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से सामने आई कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी (MLA Lakheshwar Baghel Wife) से जुड़ी घटना को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। प्रारंभिक तौर पर चाकू से हमले की खबरों के बीच पुलिस जांच में यह सामने आया है कि विधायक की पत्नी सुमित्रा बघेल ने मानसिक तनाव के चलते खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश (Bastar MLA Wife Suicide Attempt) की थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

मानसिक तनाव में थीं सुमित्रा बघेल

जगदलपुर सीएसपी सुमीत कुमार के अनुसार, सुमित्रा बघेल अपनी मां के निधन के बाद लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। इसी तनाव के चलते उन्होंने मंगलवार सुबह धारदार चाकू से अपने हाथ की नसों और गले पर वार कर लिया। यह घटना विधायक के सरकारी आवास में हुई, जहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें लहूलुहान हालत में देखकर तत्काल महारानी अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:  बर्खास्त NHM कर्मचारियों की सेवा बहाल: 25 संविदा कर्मियों को मिली राहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश

हमले की खबरों पर पुलिस ने तोड़ी चुप्पी

घटना के बाद पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि विधायक की पत्नी पर किसी ने हमला किया है। अस्पताल में इलाज के दौरान वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हुए। हालांकि, पुलिस द्वारा लिए गए बयान और प्राथमिक जांच में किसी बाहरी हमले की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:  कर्मचारियों की हड़ताल से सरकारी कामकाज ठप: किसान-छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित, दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

अस्पताल में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

महारानी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, गले में गंभीर चोट होने के बावजूद समय पर उपचार मिलने से सुमित्रा बघेल की जान बच गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

सीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि यह मामला आत्महत्या के प्रयास से जुड़ा है और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहराई से जांच जारी रहेगी, ताकि किसी भी संदेह की गुंजाइश न रहे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 3 दिन रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत: अभनपुर में हिंदू सम्मेलन से एम्स रायपुर में युवा संवाद तक कई अहम कार्यक्रम होंगे शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article