Amit Shah CG Visit: अमित शाह फिर आएंगे छत्तीसगढ़, बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Amit Shah CG Visit

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी प्रदेश के खेल मंत्री अरुण साव ने दी।

साढ़े तीन हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

बस्तर संभाग में आयोजित यह ओलंपिक 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगिता में 3,500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि इस आयोजन में नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे, जिससे बस्तर में खेल के जरिए सामाजिक एकता और मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश दिया जाएगा।

Baster Olympic
छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक का आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CG Teachers News: छत्तीसगढ़ में अब शिक्षकों से नहीं कराए जाएंगे गैर-शिक्षकीय कार्य, सिर्फ चुनावी ड्यूटी रहेगी अनिवार्य

बस्तर ओलंपिक की प्रमुख बातें

  • 11 दिसंबर से संभाग स्तरीय स्पर्धा की शुरुआत

  • लगभग 3,500 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में दिखाएंगे दम

  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवक-युवतियों की विशेष भागीदारी

  • समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति

  • इस कार्यक्रम के जरिए सरकार का उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में खेल, युवाओं और प्रशासनिक पहल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

ये भी पढ़ें: Durg Builder Broker Protest: दुर्ग में बिल्डर–ब्रोकरों का उग्र प्रदर्शन, चक्काजाम से यातायात प्रभावित, भारी पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article