chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के अधिकारियों को एक बड़ा आदेश दिया है। दरअसल, रायपुर में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के दौरान सीएम बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की जितनी भी सड़कें है उसे ठीक किया जाए और दिसम्बर तक राज्य की सभी सड़कों को गड्डेों से मुक्त किया जाए।
क्या कहा सीएम बघेल ने
सीएम ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए तीखे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिसंबर 2022 तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। बघेल ने कहा ने कहा कि सड़क मरम्मत के लिए बजट की कमी नहीं होगी और इसके साथ निर्देश दिया कि कलेक्टर स्वयं खराब सड़कों की मरम्मत की निगरानी करें। उन्होंने आगे कहा,” जब भी या जहां भी दौरे पर जाता हूं, खराब सड़कों के बारे में शिकायत प्राप्त नहीं करनी चाहिए। गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण बिल्कुल भी किया जाना चाहिए। चाहे किसी भी विभाग की सड़क हो, मुझे खराब सड़कों के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए।”
जानकारी के मुताबिक, सीएम ने तत्काल रूप से 6181 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए जिला कलेक्टरों को नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने को कहा गया है। इसके साथ ही रोड बनाने वाली कंपनियों को सीएम ने निर्देश दिए है कि वो नोडल अधिकारी के संग सड़क बनाने के दौरान सहयोग करें ताकि राज्य में क्वालिटी सड़कें तैयार की जा सके।