Advertisment

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के DGP से NHRC ने रिपोर्ट तलब की

author-image
Bansal News
Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के DGP से NHRC ने रिपोर्ट तलब की

रायपुर/नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में प्रदेश की पुलिस प्रमुख को गुरुवार को नोटिस जारी किया। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपने पिता की एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर की गई पिटाई से आहत था। आयोग ने कहा कि यह घटना ‘मृतक के जीवन और सम्मान के अधिकार का उल्लंघन' है। बिलासपुर जिले में 23-वर्षीय एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि पुलिस की अपने पिता की पिटाई से वह अपमानित महसूस करने लगा था।

Advertisment

एनएचआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘बेटे ने अपने पिता को एक पुलिस द्वारा पिटते हुए देखा तो अपमानित महसूस किया और (बाद में) शर्मिंदगी से आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी के स्पष्ट असंवेदनशील और अमानवीय रवैये के कारण एक अनमोल मानव जीवन समाप्त हो गया।’ बयान में कहा गया है, ‘आयोग ने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ की गयी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को दी गयी राहत के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी हो।’ आयोग ने छत्तीसगढ़ के लिए अपने विशेष दूत उमेश कुमार शर्मा को बिलासपुर जिले के संबंधित पुलिस स्टेशन का दौरा करने और पुलिसकर्मी के दोष का पता लगाने के लिए भी कहा है।

एनएचआरसी के अनुसार, मृतक की मोटरसाइकिल महिलाओं के एक समूह से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी थी और इस संदर्भ में पुलिस उसके घर पहुंची थी। बयान के अनुसार, युवक के घर पर न मिलने के उपरांत पुलिस उसके पिता को थाने ले गयी, जिसकी जानकारी पाकर युवक थाने पहुंचा और वहां पाया कि उसके पिता को पुलिसकर्मी द्वारा हिरासत में पीटा जा रहा है। एनएचआरसी के अनुसार, बाद में पुलिस ने युवक और उसके पिता को छोड़ दिया। अगले दिन कथित तौर पर इस घटना से परेशान युवक ने अपना घर छोड़ दिया और चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh news CG hindi news Breaking News chhattisgarh today news Chhattisgarh News in Hindi today news Chhattisgarh Crime News crime news latest news CG Crime News madhya pradesh news chhattisgarh latest hindi news chhattisgarh news today cg latest news raipur crime news raipur crime news cg raipur crime news latest update raipur crime news news update raipur crime news today raipur news crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें