Advertisment

छत्तीसगढ़ विंटर फोरकास्‍ट: प्रदेश से मानसून लगभग विदा, शुष्‍क हवाओं की दस्‍तक से दो दिन बाद रातें ठंडी; पड़ने लगेगी ठंड

Chhattisgarh Winter Forecast: प्रदेश से मानसून लगभग विदा, शुष्‍क हवाओं की दस्‍तक से दो दिन बाद रातें ठंडी; पड़ने लगेगी ठंड

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Winter Forecast

Chhattisgarh Winter Forecast

Chhattisgarh Winter Forecast: छत्‍तीसगढ़ में अब शीत ऋतु की एंट्री जल्‍द होने वाली है। क्‍योंकि प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी लगभग हो गई है। इसी के साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ के बाद रायपुर समेत दुर्ग और महासमुंद से मानसून विदा हो गया है। वहीं अगले दो दिन में प्रदेश के सभी हिस्‍सों से मानसून की विदाई हो जाएगी।

Advertisment

इसके बाद अब मौसम साफ होने से शुष्‍क हवाएं चलने लगी है। इसका असर दिन के समय में तापमान में बढ़ोतारी रहेगी। इसके विपरीत रात के समय में ठंडी (Chhattisgarh Winter Forecast) का असर होने लगेगा। प्रदेश में अच्‍छी बारिश के साथ ही इस बार ठंडी भी अच्‍छी पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि आने वाले दो से तीन दिनों में मानसून (Chhattisgarh Winter Forecast) प्रदेश के सभी हिस्‍सों से लौट जाएगा। मानसून वापसी की रेखा उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया, बलरामपुर, पेंड्रा रोड और अंबिकापुर तक रही है।

इसी के चलते उत्तर-पूर्वी हवा अब छत्‍तीसगढ़ में सक्रिय हो गई है। इसके चलते मध्‍य छत्‍तीसगढ़ इससे कवर हो गया है। इसी के चलते नमी युक्‍त हवाओं का प्रभाव लगभग खत्‍म हो गया है। शुष्‍क हवाओं की एंट्री से रात के समय में ठंडी का असर एक दो दिन बाद शुरू हो जाएगा।

Advertisment

मानसून की वापसी से पहले बूंदाबांदी

weather bulletin

मानसून की एंट्री जहां सुकमा से हुई थी। वहीं मानसून के लौटते समय भी इसी जिले में बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और एक-दो स्थानों पर मध्‍यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सुकमा में 30 एमएम बारिश, दर्ज की गई। वहीं सबसे अधिक पारा 35.4 डिग्री सेल्सियस दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम तापमान 19 डिग्री नारायणपुर जिले में रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि ये तीनों जिले बस्‍तर संभाग के हैं।

एक सप्‍ताह बाद गुलाबी ठंड की एंट्री बिलासपुर में

बिलासपुर संभाग से मानसून विदा हो गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी से अब नमी युक्‍त ठंडी (Chhattisgarh Winter Forecast) हवा जल्‍द आने की संभावना है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बिलासपुर संभाग में एक सप्‍ताह के बाद ठंडी की दस्‍तक हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: गैंगस्‍टर अमन साहू: झारखंड जेल से गैंगस्‍टर को देर रात लाया रायपुर, छत्‍तीसगढ़-झारखंड में आरोपी पर दर्ज हैं कुल 90 केस

Advertisment

इधर रायपुर में सामान्‍य से अधिक पारा

weather bulletin

इधर रायपुर के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में दिन और रात का तापमान बढ़ा हुआ है। रायपुर में दिन का तापमान (Chhattisgarh Winter Forecast) औसतन 34.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। यह सामान्य से 2.6 डिग्री ज्‍यादा है। इसी के चलते हल्की गर्मी का अहसास रहा। हालांकि कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश व बूंदाबांदी भी हुई। रायपुर में आज दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों में कितना तापमान

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Winter Forecast) के प्रमुख शहरों में सामान्‍य से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। इनमें रायपुर में दिन का पारा 34.9 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 33.4 डिग्री, अंबिकापुर 32.4 डिग्री, जगदलपुर 33.8 डिग्री, दुर्ग 31.6, राजनांदगांव 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये खबर भी पढ़ें: कैंडिडेट्स के घर सीबीआई रेड: सीजीपीएससी भर्ती घोटाला से जुड़े 18 कैंडिडेट्स के घर छापा, ये दस्‍तावेज किए जब्‍त

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update chhattisgarh weather report weather today Weather Report cg weather today weather forcast cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news Chhattisgarh Winter Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें