Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ में सोमवार को शामिल हुए। इस मीट का आयोजन अमदाबाद में किया गया। PM मोदी ने इस कार्यक्रम में देश में 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का टारगेट तय किया है। सीएम साय ने कहा कि इस लक्ष्य पूरा को करने में छत्तीसगढ़ का भी अहम योगदान होगा।
सीएम साय ने प्रेजेंटेशन देखे और चरखा चलाया
इस मीट में CM साय ने वर्चुल हेडसेट पहनकर कंपनियों के प्रेजेंटेशन देखे। एक प्रदर्शनी में शामिल होते हुए उन्होंने चरखा भी चलाया। कार्यक्रम में दूसरे प्रदेशों के CM भी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी दी।
सीएम साय ने ग्रीन एनर्जी में छत्तीसगढ़ के काम गिनाए
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सोलर एनर्जी, हायडल एनर्जी, बायोगैस से बिजली के उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में बिजली की खपत 5500 मेगावाट है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 15 प्रतिशत बिजली का उत्पादन रिन्यूएबल एनर्जी के स्त्रोतों से किया जा रहा है। इसे आने वाले समय में तीन गुना तक यानी 45 प्रतिशत तक बढ़ाने का हमारा टारगेट (Chhattisgarh News) है।
‘ढाई हजार से ज्यादा सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन’
सीएम ने कहा, छत्तीसगढ़ में ढाई हजार से ज्यादा शासकीय भवन, आश्रम छात्रावास और स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा से रोशन हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रेडा को वर्ष 2018 में सराहा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्यघर योजना’ से देश का आम आदमी अब बिजली खरीदने वाला नहीं, बिजली बेचने वाला बन जाएगा। शहरी क्षेत्रों में वार्डवार शिविर लगाकर लोगों को इस योजना के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और मौके पर ही फार्म भराए जा रहे (Chhattisgarh News) हैं।
‘ चरौदा में जमीन पर लगाया सोलर प्लांट’
सीएम ने बताया कि रायपुर से भिलाई के बीच चरौदा में रेलवे की जमीन पर सोलर प्लांट लगाया गया है। इस सोलर प्लांट से रायपुर और दुर्ग की लोकल ट्रेन चल रही हैं। इसी तरह बलरामपुर जिले के तातापानी में गर्म जल के प्राकृतिक कुंड हैं। यहां 100 किलो वाट का भूतापीय विद्युत संयंत्र लगाने का फैसला लिया (Chhattisgarh News) है।
सौर सिंचाई पंपों का इस्तेमाल
CM साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी में भी सिंचाई के लिए सौर सिंचाई पंपों का उपयोग किया जा रहा है। क्रेडा द्वारा किसानों के खेतों में डेढ़ लाख से ज्यादा सोलर सिंचाई पंप लगाए गए हैं। इसी तरह प्रदेश में सोलर पंप के माध्यम से 230 सौर सामुदायिक सिंचाई संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में लगभग 25 हजार सोलर पेयजल पंप स्थापित किए गए हैं। इनसे साढ़े छह लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल मिल रहा (Chhattisgarh News) है।
शून्यू कार्बन उत्सर्जन में भी छत्तीसगढ़ का अहम भूमिका निभाएगा
सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में छोटे-छोटे लघु जल विद्युत संयंत्र भी स्थापित किए गए हैं, इनसे 75 मेगावाट ऊर्जा मिल रही है। प्रदेश में 37 लघु जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ भी अपनी प्रमुख भूमिका (Chhattisgarh News) निभाएगा।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रात में फर्जी पुलिस बनते थे SECL के अधिकारी, ट्रक ड्राइवरों से ऐंठते थे पैसे, पुलिस ने सबको पकड़ा
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: छत्तीसगढ़ को मिली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने दिखाई हरी झंडी, रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना