/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-CG-Monsoon-News-1.jpg)
रायपुर। Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। बीते दिन भी प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। कवर्धा, बेमेतरा, बालौदाबाज़ार और रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
25 राज्यों में 2 दिन के लिए अलर्ट
मध्यप्रदेश समेत 25 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। देशभर में हुई बारिश से 5 राज्यों में 16 लोगों की मौत होने की जानकारी भी मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। दलदल सिवनी नाले के ऊपर से पानी बह रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं।
राजधानी रायपुर में जोरदार बारिश हुई
बता दें कि सोमवार को भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश जारी रही। राजधानी रायपुर में पूरी रात तेज बारिश होती रही। रायगढ़ के पुसौर में सबसे ज्यादा 100 मिमी बारिश हुई। हालांकि, बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना जताई है साथ ही गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
छग के इन जिलों में अलर्ट
छत्तीसगढ़ के जिन जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है, उनमें- कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद शामिल हैं। इसके साथ ही 27 जून को रायगढ़ और बलौदाबाजार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
बारिश में दीवार गिरने से मौत
इधर, प्रदेश के कोरिया जिले में भी तेज बारिश हुई। बारिश के कारण एक कच्चे घर की दीवार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बैकुंठपुर के मण्डलपारा इलाके की बताई जा रही है। मृतक HDFC बैंक में गार्ड के पद पर पदस्थ था। वहीं बलरामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से शरदापुर गांव में एक सेमर के पेड़ में आग लग गई।
यह भी पढ़ें-
Viral: छह साल के बच्चे ने बनाया अपना खुद का टाइम टेबल, देखकर हसी से हो जाएंगे लोट-पोट
PM Modi Bhopal: भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें