Advertisment

छत्तीसगढ़ में बढ़ी रात की ठंड: दिन में हल्की धूप से मिल रही राहत, अगले 3 दिन में तापमान में गिरावट होने की संभावना

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी रात की ठंड, दिन में हल्की धूप से मिल रही राहत, अगले 3 दिन में तापमान में गिरावट होने की संभावना

author-image
Harsh Verma
up-weather-today-monsoon-withdrawal-imd-forecast-lucknow-temperature-2025 hindi news zxc-Picsart-AiImageEnhancer

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम ने अब पूरी तरह करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से राज्य के वातावरण में नमी (Humidity) में कमी दर्ज की गई है, जिससे रात के समय ठंड (Cold) का असर तेजी से बढ़ रहा है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही लोग अब सुबह-शाम गर्म कपड़े निकालने लगे हैं।

Advertisment

पिछले 24 घंटे में रायपुर (Raipur) का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) रिकार्ड किया गया है। वहीं, दिन के समय हल्की धूप लोगों को परेशान कर रही है लेकिन सुबह और शाम में ठंडक महसूस की जा रही है।

अंबिकापुर में सबसे ठंडी रात, जगदलपुर में पारा सबसे ऊंचा

मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर (Ambikapur) में दर्ज की गई, जहां रात का पारा 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके विपरीत, जगदलपुर (Jagdalpur) में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस तापमान अंतर से स्पष्ट है कि राज्य के उत्तरी हिस्सों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है, जबकि दक्षिणी इलाकों में अभी भी दिन का मौसम गर्म है।

अगले तीन दिनों तक रहेगा शुष्क मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD - India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य भागों में मौसम शुष्क (Dry Weather) बना रहेगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश या बादल छाने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे रातें और ज्यादा ठंडी होंगी।

Advertisment

राजधानी रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्य रूप से साफ (Clear Sky) रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में धूप हल्की गर्मी का अहसास कराएगी, मगर शाम ढलते ही ठंडी हवाएं महसूस होंगी।

लोगों को दी जा रही सलाह

मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं। बदलते तापमान के कारण सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें