Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। आने वाले 36 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियां फिर से तेज हो रही हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार को राजधानी रायपुर सहित अन्य इलाकों में बादल छाए हैं और बीच-बीच में धूप भी नजर आई है। जबकि शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश हुई थी।
मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग जिलों के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में शनिवार के दिन जोरदार बारिश होगी। इसे देखते हुए 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
7 जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार के दिन भी जोरदार बारिश होगी। इसे देखते हुए 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और गरियाबंद में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 36 घंटों तक रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
प्रदेश में इतनी हुई इतनी वर्षा (Chhattisgarh Weather Update)
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मानसून के दौरान अब तक 948.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 जून 2024 से 6 सितंबर 2024 तक राज्य में यह बारिश दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में सबसे अधिक 1993.7 मिमी वर्षा हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 504.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
जिलों में हुई इतनी बारिश
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले में अब तक 520.7 मिमी, सूरजपुर में 925.5 मिमी, बलरामपुर में 1362.0 मिमी, जशपुर में 806.4 मिमी, कोरिया में 940.5 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 947.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। रायपुर जिले में 777.0 मिमी, बलौदाबाजार में 959.0 मिमी, गरियाबंद में 910.8 मिमी, महासमुंद में 733.4 मिमी, धमतरी में 821.2 मिमी, बिलासपुर में 870.2 मिमी, मुंगेली में 981.9 मिमी, रायगढ़ में 902.5 मिमी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 554.4 मिमी औसत बारिश हुई है।