Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के 7 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 36 घंटे रहेंगे भारी, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। आने वाले 36 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। आने वाले 36 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियां फिर से तेज हो रही हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है। शनिवार को राजधानी रायपुर सहित अन्य इलाकों में बादल छाए हैं और बीच-बीच में धूप भी नजर आई है। जबकि शुक्रवार को कई स्थानों पर बारिश हुई थी।

Advertisment

मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार को बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग जिलों के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में शनिवार के दिन जोरदार बारिश होगी। इसे देखते हुए 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

7 जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार के दिन भी जोरदार बारिश होगी। इसे देखते हुए 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और गरियाबंद में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 36 घंटों तक रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- CG के बस्तर में गिद्धों के लिए रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी: ITR की अनोखी पहल, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Advertisment

प्रदेश में इतनी हुई इतनी वर्षा (Chhattisgarh Weather Update)

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मानसून के दौरान अब तक 948.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 जून 2024 से 6 सितंबर 2024 तक राज्य में यह बारिश दर्ज की गई है। बीजापुर जिले में सबसे अधिक 1993.7 मिमी वर्षा हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 504.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

जिलों में हुई इतनी बारिश

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले में अब तक 520.7 मिमी, सूरजपुर में 925.5 मिमी, बलरामपुर में 1362.0 मिमी, जशपुर में 806.4 मिमी, कोरिया में 940.5 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 947.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। रायपुर जिले में 777.0 मिमी, बलौदाबाजार में 959.0 मिमी, गरियाबंद में 910.8 मिमी, महासमुंद में 733.4 मिमी, धमतरी में 821.2 मिमी, बिलासपुर में 870.2 मिमी, मुंगेली में 981.9 मिमी, रायगढ़ में 902.5 मिमी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 554.4 मिमी औसत बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में फैला पागल कुत्ते का आतंक: 48 घंटे में 8 मासूमों को बनाया शिकार, हाथ-पैर और चेहरे को नोंचा, यहां करें शिकायत

Advertisment
रायपुर समाचार heavy rain raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज weather news chhattisgarh weather aaj ka mausam weather raipur weather chhattisgarh heavy rain alert छत्तीसगढ़ मौसम chhattisgarh monsoon छत्तीसगढ़ मानसून Chhattisgarh mausam monsoon imd alert imd alert in Chhattisgarh yellow alert in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ में कहां होगी बारिश रायपुर मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें