Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक तय, 11 जून से बरसने लगेंगे बादल, जानें सीजी मौसम का ताजा अपडेट

Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 10 june 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक तय मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून से वर्षा गतिविधियों में तेजी आएगी और 15 जून से राज्यभर में भारी बारिश हो सकती है। गर्मी से राहत मिलने के पूरे संकेत हैं।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Weather Update Today (10 June 2025)

Chhattisgarh Weather Update Today (10 June 2025)

Chhattisgarh Weather Update Today (10 June 2025): छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 11 जून से प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन व वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं 15 जून के आसपास पूरे राज्य में व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।

Advertisment

बिलासपुर सबसे गर्म, राजनांदगांव का तापमान न्यूनतम 

IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.7°C बिलासपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। लेकिन, अगले 2 दिनों में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

इन क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी

[caption id="attachment_835637" align="alignnone" width="1061"]cg Weather Update cg Weather Update[/caption]

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून को बस्तर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा/ आंधी (40-60 KMPH) की संभावना है। वहीं बीजापुर , दक्षिण बस्तर दांतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर , कोंडागांव , उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर , बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा में हल्की वर्षा की संभावना है।

Advertisment

वर्षा के पीछे ये हैं मौसमीय कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में सक्रिय है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। यह दोनों ही परिस्थितियां छत्तीसगढ़ में मानसूनी बादलों के सक्रिय होने का संकेत दे रही हैं।

कहां कितनी गर्मी, जानें तापमान का हाल

[caption id="attachment_835638" align="alignnone" width="850"]cg temperature condition cg temperature condition[/caption]

सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री रहा। माना में 40.5, बिलासपुर में 41.7, पेंड्रारोड में 40.8, अंबिकापुर में 38.3, जगदलपुर में 35, और दुर्ग में 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

Advertisment

जनता को सलाह दी गई है कि वे छतरी और रेनकोट तैयार रखें, क्योंकि आगामी दिनों में बारिश के साथ मौसम (Chhattisgarh Weather Update) में बड़ा बदलाव आएगा। किसानों और आमजन के लिए यह बारिश खेती की शुरुआत के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Literacy Program: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों के कलेक्टरों और सीईओ को दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

10 जून को हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार

राज्य (Chhattisgarh Weather Update) में 10 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि राजधानी रायपुर शहर के लिए IMD का पूर्वानुमान है कि आज आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 42°C और 29°C के आसपास रहने की संभावना है। 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Dismissed B.Ed Assistant Teachers: रायपुर में 17 जून से ओपन काउंसिलिंग शुरू, इतने पदों पर होगा समायोजन, जानें समय सारिणी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

CG weather update chhattisgarh weather update today Chhattisgarh meteorological department Chhattisgarh monsoon update Chhattisgarh Rain News Weather Update Raipur CG Mausam Alert Monsoon Date Chhattisgarh Monsoon Rain Chhattisgarh 11 June Rain Chhattisgarh Weather News 2025 Chhattisgarh Weather Update 10 June 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें