Advertisment

छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी: प्रदेश में एक दिन बाद सर्दी से राहत के आसार, गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर फिलहाल जारी है, प्रदेश में एक दिन बाद सर्दी से राहत के कुछ आसार हैं, गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ मे कड़ाके की सर्दी से फिलहाल अभी कोई राहत की संभावना नहीं है। मंगलवार को बिलासपुर का गौरेला पेंड्रा मरवाही सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दंतेवाड़ा में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री रहा।

Advertisment

रात में ठंड से मामूली राहत की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे में सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी। हालांकि अगले चार दिनों तक रात का टेम्प्रेचर 2-3 डिग्री तक धीरे-धीरे बढ़ेगा यानी ठंड से रात में मामूली राहत मिल सकती है। साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर कोहरा छाए रने की संभावना है।

इन जिलों में रहा सबसे कम तापमान

गौरेला पेड्रा मरवाही (6.6), पेंडा रोड (6.6) और अम्बिकापुर (7.2) में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। प्रदेश में इन स्थानों पर सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। हालांकि, इन जिलों में दिन में लोगों को सर्दी से राहत मिली। आईएमडी के अनुसार इन जिलों में अभी कुछ दिन और सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं।

रायपुर में भी अभी ठंड से राहत नहीं

राजधानी रायपुर के मौसम में ज्यादा बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। यहां मंगलवार की रात सोमवार की तुलना में ठंडी रही। सोमवार को रात का टेम्प्रेचर 17.1 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार की रात में तापमान 15.3 डिग्री रहा। रायपुर के अधिकतम तापमान में खास अंतर नहीं रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और मंगलवार को 27.8 डिग्री रहा। बुधवार को रायपुर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तामपान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शराब की दुकान में बड़ी लूट: जांजगीर चांपा में बाइक सवार बदमाशों ने 80 लाख लूटे, फायरिंग में गनमैन घायल

                            प्रमुख शहरों का तापमान 

शहर अधिकतमन्यूनतम
रायपुर 27.8 15.3
माना एयरपोर्ट 27.6  14.6
बिलासपुर 27.6  13.8
पेण्ड्रारोड 23.406.6
अम्बिकापुर  24.2 07.2
जगदलपुर29.1  14.9
दुर्ग 27.013.2
राजनांदगांव  29.414.0

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर में अगले र12 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सर्दी बरकरार रहेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भिलाई में चाइनीज मांझे से युवक घायल: नाक और आंख पर चोट, बाइक से जाते समय मांझे की चपेट में आया 

chhattisgarh weather chhattisgarh weather update Ambikapur raipur weather Pendra Road weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें