Advertisment

CG Weather Update: प्रदेश के उत्‍तरी हिस्‍सों में बढ़ने लगी सर्दी, Raipur में गुलाबी ठंड की दस्‍तक; नहीं गिरेगा पारा

Chhattisgarh IMD Weather [8/11/2024] Latest News and Updates छत्‍तीसगढ़ के उत्‍तरी हिस्‍सों में ठंडी का असर होने लगा है। प्रदेश में एक सप्‍ताह के बाद ठंड तेज पड़ने लगेगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में ठंड की दस्‍तक हो गई है। ठंड प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में बढ़ना शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश की राजधानी में हल्की गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने जानकारी द‍ी कि अगले पांच दिनों तक मौसम ड्राई रहेगा। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है।

Advertisment

आईएमडी रायपुर के अनुसार आने वाले करीब दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के जिलों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। हालांकि उत्‍तरी इलाकों में ठंडी का असर रहेगा। इसके अलावा बाकी इलाकों में दिन और रात के तापमान में बदलाव होने की संभावना ज्‍यादा नहीं है। आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को राजधानी में मौसम साफ रहेगा। रायपुर में अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 20 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।

प्रदेश में सामान्‍य से अधिक पारा

CG Weather Bulletin

आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि पिछले तीस सालों का तापमान (CG Weather Update) से मिलान करें तो बार का का तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा हैं। प्रदेश के अंबिकापुर में यह पारा सामान्‍य से 3.8 डिग्री और पेंड्रा रोड में 2 डिग्री, रायपुर 1 डिग्री, जगदलपुर 1 डिग्री, और दुर्ग में 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया। वहीं बिलासपुर में दिन का पारा सामान्‍य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया।

रात का पारा भी अधिक रिकॉर्ड किया

छत्‍तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में रात का पारा सामान्य (CG Weather Update) से ज्‍यादा दर्ज किया है। बिलासपुर में 2.5 डिग्री, जगदलपुर 2.2, अंबिकापुर 1.5, रायपुर 1.4 डिग्री, पेंड्रा रोड 1, दुर्ग 0.2 डिग्री सेल्सियस सामान्य से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: नितिन गडकरी का सीजी दौरा: रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वां अधिवेशन आज से, जुटेंगे निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि

एक सप्‍ताह बाद पड़ने लगेगी ठंड

CG Weather Raipur Bulletin

प्रदेश में ठंडी की दस्‍तक हो गई है। अब रात और दिन के तापमान (CG Weather Update) में अभी एक सप्‍ताह  के बाद गिरावट आना शुरू हो जाएगी। करीब एक सप्‍ताह में प्रदेश में अच्‍छी ठंडी पड़ने लगेगी। इसकी शुरुआत 10 नवंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। अभी प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में ठंडी का असर शुरू हुआ है। हालांकि सुबह के समय में हल्‍की धुंध छाने लगी है और ठंडी का अहसास भी तेज हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: वायनाड: राहुल-प्रियंका की तस्वीरों वाले फूड पैकेट जब्त, चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

Advertisment
Chhattisgarh weather latest updates Chhattisgarh monsoon rainfall news Chhattisgarh IMD weather forecast Chhattisgarh weather real-time Chhattisgarh weather forecast today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें