/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/y7D55gxt-CG-Weather-Update.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन होगी बारिश
प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा असर
अधिकांश जगह बारिश की संभावना
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार, 2 अक्टूबर को भी छत्तीसगढ़ में अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हो सकती है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र मौजूद है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह लगातार उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में इसी स्थान पर बनने की संभावना है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब में बदलने की संभावना है। यह दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट को 3 अक्टूबर की सुबह पार करने की संभावना है।
आज से तीन दिन तक मौसम ऐसा रहेगा
इन मौसम प्रणालियों के कारण आज ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका भी है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में 3 अक्टूबर को कुछ जगहों पर भारी और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, किसानों की चिंता बढ़ गई है। तेज हवा की गति के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है। वहीं, 4 अक्टूबर को मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
MSP Hike 2025: देश के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, दीवाली से पहले मिली बड़ी सौगात, इन 6 फसलों का बढ़ाया MSP
Rabi Crops MSP Hike 2025: किसानों के लिए दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार (1 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रबी (Rabi) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इसके साथ ही दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए 11,440 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी मंजूर किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खरीफ सीजन की फसलें बाजार में आने लगी हैं और किसान रबी की तैयारी में जुटे हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rabi-Crops-MSP-Hike-2025-1.webp)
चैनल से जुड़ें