Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज पांच जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। इसी के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने का दौर शुरू हो गया है। इसी के असर से आज रायपुर, जशपुर, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
आज दशहरा पर्व पर प्रदेश में मौसम (Chhattisgarh Weather Update) को लेकर लोगों की चिंता है। मौसम विभाग ने भी पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शाम के समय में बारिश से रावण दहन कार्यक्रम भी प्रभावित हो सकता है। प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मानसून की वापसी दरभंगा, पेंड्रा रोड, हजारीबाग, नरसिंहपुर, नंदुरबार, खरगांव और नवसारी से होकर गुजर रही है।
बादलों का डेरा रहेगा, 35 डिग्री पारा रहने की संभावना
रायपुर (Chhattisgarh Weather Update) के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भी बादल रहने की संभावना है। इसी के साथ ही रायपुर में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं रात का तापमान 25 डिग्री रहेगा। शुक्रवार को प्रदेश के गंगालूर में 8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। उसूर में 4 एमएम, बीजापुर 3 एमएम, कटेकल्याण 3 एमएम, दोरनापाल 2 एमएम, जगरगुंडा 2 एमएम, बड़े बचेली 1 एमएम, भोपालपट्टनम 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG MLA traveling allowance: छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता हुआ दोगुना, जानें अब कितना पैसा मिलेगा
आज से मानसून की गतिविधियां हो रही कम
प्रदेश से मानसून (Chhattisgarh Weather Update) की वापसी के दौर के साथ ही आज से मानसूनी एक्टिविटियां भी कम होने लगेगी। इसी के चलते आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी। शुक्रवार को रायपुर में दिन का पारा 34.9 डिग्री रहा। बिलासपुर में 32.6 और जगदलपुर में 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Manu Bhaker Ramp Walk: रैंप वॉक करती नजर आईं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर, हाथों से किया शूटिंग का इशारा