Advertisment

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना: कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानें आज कहां बरसेंगे बादल?

Chhattisgarh Weather Update: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना: कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानें आज कहां बरसेंगे बादल?

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त का दिन एक महत्वपूर्ण दिन होता है, क्योंकि यह स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौसम की बात करें तोआज भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले धरने पर क्यों बैठा स्वतंत्रता सेनानी का ये परिवार?

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। वहीं आज प्रदेश के जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है।

एक सप्ताह से थमी हुई थी बारिश 

लगभग एक सप्ताह से रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश थमी हुई थी, लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद लोगों को फिर से बारिश की तैयारी करनी होगी। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 24 से 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि सरगुजा संभाग के निवासियों को अगले 5 दिनों तक वर्षा की तैयारी करनी होगी।

गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

publive-image

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और पश्चिमी भारत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक कई मौसम प्रणाली सक्रिय हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में नमी की वृद्धि हुई है। इसके परिणामस्वरूप, आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतनी होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Vijay Sharma: अगर छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान हैं तो… गृहमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर कही ये बात

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें