Advertisment

Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का उलटफेर, मई में रिकॉर्ड बारिश, जून में अब तक सूखा, तापमान पहुंचा 42.2 डिग्री

Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मई में औसत से 373% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, लेकिन जून की शुरुआत में मानसून ठहर गया है। 10 जून के बाद भारी बारिश की संभावना है। जानें ताज़ा मौसम अपडेट।

author-image
anjali pandey
Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का उलटफेर, मई में रिकॉर्ड बारिश, जून में अब तक सूखा, तापमान पहुंचा 42.2 डिग्री

Monsoon Update :  छत्तीसगढ़ में मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली है। जहां मई महीने में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई, वहीं जून की शुरुआत सूखे जैसी स्थिति के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मई में औसत से 373% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि जून के पहले सप्ताह में बारिश 30% कम रही है।

Advertisment

12 दिनों से ठहरा मानसून

राज्य में मानसून करीब 12 दिनों से ठहरा हुआ है और आगे नहीं बढ़ रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 10 जून के बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा और भारी बारिश की संभावना बन रही है।

फिर लौटी गर्मी, रायपुर में तापमान 42.2 डिग्री

बारिश थमने के साथ ही प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। समुद्री हवाएं रुक गई हैं और पश्चिमी दिशा से शुष्क हवाएं आ रही हैं, जिससे तापमान में उछाल देखा गया है। बीते दो दिनों में रायपुर समेत कई शहरों में तापमान सामान्य से डेढ़ से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2°C तक पहुंच गया।

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी कुछ दिन गर्मी और उमस बनी रहेगी, लेकिन 10 जून के बाद मानसून की वापसी के साथ पूरे प्रदेश में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो सकती है।

Advertisment
CG weather update chhattisgarh weather monsoon news Monsoon Update raipur temperature heatwave in Chhattisgarh June rainfall 2025 rainfall report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें