Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: गर्मी ने कर दी हालत ढीली, दिन पर दिन चढ़ रहा पारा, मार्च में 40° पार पहुंचा तापमान

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने हालत ढीली कर दी है, और प्रदेश के सात जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Ashi sharma
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने हालत ढीली कर दी है, और प्रदेश के सात जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

किन जिलों में सबसे अधिक गर्मी?

प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है। रायगढ़ में 41.0°C, मुंगेली में 41.5°C, बेमेतरा में 41.0°C, रायपुर में 40.6°C, बिलासपुर में 40.3°C, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 40.8°C और राजनांदगांव में 40.0°C तापमान दर्ज किया गया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है। मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में तापमान 1-2 डिग्री और बढ़ने की आशंका है, जबकि उत्तरी क्षेत्रों में अगले दो दिनों के बाद हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब: 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानें सभी ब्रांड्स के पुराने और नए रेट?

Advertisment

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार 

विवरणजानकारी
अधिकतम तापमान41.5°C (मुंगेली)
40°C+ वाले जिलेरायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा, रायपुर, राजनांदगांव
मौसम की स्थितिसाफ मौसम, तेज धूप, बारिश की संभावना नहीं
तापमान प्रवृत्ति- मध्य & दक्षिणी छत्तीसगढ़: 1-2°C वृद्धि (अगले 2 दिन)
- उत्तरी छत्तीसगढ़: 1-2°C गिरावट (2 दिन बाद)
राजधानी (रायपुर)अधिकतम तापमान: 40.6°C

यह भी पढ़ें- ED ने 9 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया, रानू साहू के पति IAS जयप्रकाश मौर्य बनाए गए आरोपी

Chhattisgarh chhattisgarh weather Chhattisgarh Hindi Samachar Latest Chhattisgarh News in Hindi cg weather chhattisgarh weather today raipurChhattisgarh News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें