Chhattisgarh Monsoon Update 2024: छत्तीसगढ़ में कोरबा, जांजगीर, सरगुजा समेत कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है।
कोरबा में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। दर्री डैम के गेट खोलने से हसदेव नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
इसी के साथ जांजगीर में भी सड़कों पर जलभराव से भारी आम जन को काफी समस्या हो रही है।
भारी बारिश के कारण बैकुंठपुर के पाटन में बरगद का पेड़ गिरने से पांडोपारा-भैयाथान, बनारस और पटना से पांडोपारा-बनारस मार्ग पर आवागमन रुक गया।
मौसम विभाग की मानें तो बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
आज कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना जताई जा रही है।
अगले 48 घंटों में यहां गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में अगले कुछ ही घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने इन संभाग के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ 8 अगस्त को बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, सारंगढ़ और 9 अगस्त को सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जशपुर में अगले 48 घंटों के लिए बिजली का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
कोरबा में निचली बस्तियों में पानी ही पानी
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण कोरबा के साथ कई शहरों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इस भरे पानी के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है।
वार्ड नंबर-12 न्यू अमरैयापारा क्षेत्र में हालात काफी खराब हो गए हैं। बारिश का पानी बीच बस्ती में घुस गया है। सड़क से कई फिट उपर पानी बह रहा है।
यही हाल राताखार,मोती सागर पारा, दादर नाला के पास भी है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है सामान्य जन को आवागमन में बहुत दिक्कतें हो रही हैं।
आगामी 24 घंटों के लिए जारी किया अर्लट
प्रदेश के बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कोरबा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदानगंडई, राजनांदगांव, मोहिा-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के सूरजपुर, बिरामपरु, बबिासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़- बबिाईगढ़, मुंगेली, जांजगीर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बस्तर व सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश
छत्तीसगढ़ में इस बार के मानसून सीजन में अच्छी बारिश देखने को मिली है। प्रदेश में औसतन बारिश की बात की जाए तो इस बार 10 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अब तक 647.3 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कुल 714 प्रतिशत पानी गिर गया है, यानि 10 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है।
यह भी पढ़ें- CG News: Bilaspur कांग्रेस नेता के निवास पर CBI का छापा, PSC फर्जीवाड़ा को लेकर की जा रही जांच