Advertisment

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड: उत्तर-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई गिरावट, अंबिकापुर 11 डिग्री पर, शीतलहर की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, उत्तर-पूर्वी हवाओं से तापमान में आई गिरावट, अंबिकापुर 11 डिग्री पर, शीतलहर की चेतावनी

author-image
Harsh Verma
up weather update 9nov

up weather update 9nov

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी अब दस्तक दे चुकी है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पूर्वी हवा (North-East Wind) के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई शहरों में सुबह और देर रात ठंडी हवा चल रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी का प्रभाव और बढ़ेगा।

Advertisment

राज्य के उत्तरी हिस्सों जैसे अंबिकापुर (Ambikapur), कोरिया (Korea), सरगुजा (Surguja) और कोरबा (Korba) जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस (11°C) दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा।

रायपुर में भी गिरी पारे की सुई

राजधानी रायपुर का तापमान भी अब गिरने लगा है। पिछले 24 घंटों में शहर के न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को जहां रात का तापमान 20 डिग्री था, वहीं शनिवार को यह 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है।

रायपुर में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शाम के बाद हल्की ठंडक और सुबह के समय धुंध महसूस हो सकती है।

Advertisment

उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर की आशंका

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों में छत्तीसगढ़ की उत्तरी सीमा (Northern Border) के कुछ हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) चल सकती है। ठंडी हवा के साथ वातावरण में मौजूद नमी घटने से मौसम शुष्क और ठंडा बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही हवाएं हिमालयी क्षेत्र (Himalayan Region) से ठंडी हवा ला रही हैं, जिससे पूरे राज्य का तापमान प्रभावित हो रहा है।

लोगों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मौसम में अचानक आई ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों को खास सतर्क रहने की सलाह दी है। सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनने और खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी गई है ताकि सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में घर-घर खोजी जाएंगी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी महिलाएं, 4.18 लाख ने अब तक नहीं कराया e-KYC

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें