Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम: प्रदेश में अब चार दिन 4 डिग्री तक गिरेगा रात का तापमान, बस्‍तर में तीन दिन बारिश

Chhattisgarh IMD Weather [4/12/2024] Forecast Latest News and Updates छत्‍तीसगढ़ में फेंगल तूफान का असर खत्‍म हो गया है। अब चार दिन तक रातें ठंडी होने वाली है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Forecast Update

CG Weather Forecast Update

CG Weather Forecast Update: छत्‍तीसगढ़ में अब फेंगल तूफान का असर खत्‍म हो गया है। इससे प्रदेश में मौसम साफ हो गया है। हालांकि कुछ जिलों में अभी बादल हैं और हल्‍की बारिश की संभावना है। इधर फेंगल का असर खत्‍म होते ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। अगले चार दिनों में औसतन चार डिग्री तक तापमान में गिरावट आएगी।

Advertisment

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि बस्तर (CG Weather Forecast Update) में अगले तीन दिन हल्के बादल रहेंगे। वहीं गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश की संभावना है। बता दें कि तूफान और उसका असर खत्म होने के उपरांत समुद्र में बने सिस्टम से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दो-तीन दिनों से हल्‍की बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक है।

रात के तापमान में आएगी गिरावट

Chhattisgarh Weather Update

मौसम विभाग रायपुर (CG Weather Forecast Update) ने जानकारी दी कि राजधानी में आज बादल रहने की संभावना है। इसी के साथ ही दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। जबकि रात के तापमान में हल्‍की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

सरगुजा संभाग में रात का पारा 10 डिग्री तक

सरगुजा संभाग प्रदेश में सबसे ठंडा (CG Weather Forecast Update) बना हुआ है। यहां रात का पारा करीब 10 से 15 डिग्री के बीच स्थिर है। इतना ही नहीं बलरामपुर और अंबिकापुर जिले में रात का पारा 7 से 8 डिग्री तक भी निचे गिरा है। बीते दिन मंगलवार को जरूर बलरामपुर में रात का पारा 10.9 डिग्री रहा। सरगुजा में रात पारा 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सूरजपुर में 13.9 डिग्री, कोरिया 13.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

बिलासपुर के इन जिलों में ठंड ज्‍यादा

Bilaspur Weather

इधर बिलासपुर संभाग में गौरेला पेंड्रा (CG Weather Forecast Update) मरवाही में रात का पारा 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं कोरबा में रात का पारा 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मुंगेली 21.2 डिग्री, बिलासपुर 20.6 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्‍य से 6 डिग्री के करीब अधिक था।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 04 दिसंबर 2004 में पेरू की मारिया जूलिया मांतिला गार्शिया को मिस वर्ल्ड चुना गया था। Today’s History

दूसरे सप्‍ताह में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले चार दिनों में रात का पारा (CG Weather Forecast Update) गिरने वाला है। तापमान में गिरावट का दौर जारी हो जाएगा। दिसंबर माह के दूसरे सप्‍ताह में राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।

Advertisment

बस्‍तर संभाग में बारिश की संभावना

इधर मौसम विभाग ने बस्‍तर (CG Weather Forecast Update) संभाग के तीन जिलों में बादल रहने और हल्‍की बारिश की संभावना जताई है। बादल रहने से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं रात के तापमान में बादल रहने से पारा बढ़ सकता है। संभाग में तीन दिनों तक हल्‍की बारिश या फिर बौछारें पड़ सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, भोपाल और इंदौर में आज आधे दिन बाजार बंद

Chhattisgarh weather latest updates Chhattisgarh monsoon rainfall news Chhattisgarh IMD weather forecast Chhattisgarh weather real-time Chhattisgarh weather forecast today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें