रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। तापमान में लगातार ही गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड से बचने लोग ले रहे अलाव का सहारा हैं। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई।
अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला (Chhattisgarh Weather Update)
बात करें सबसे ठंडे जिले की तो प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा जिला रहा है। अंबिकापुर में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बिलासपुर में 11.2, दुर्ग में 9.4 डिग्री, जगदलपुर में 9.5, रायपुर माना में 11.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में 9.0,रायपुर में 12.2 न्यूनतम तापमान दर्ज, कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई है।
दुर्ग-राजनांदगांव में भी जबरदस्त ठंड (Chhattisgarh Weather Update)
उत्तरी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अब दुर्ग-राजनांदगांव में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.8 और राजनांदगांव में 8.9 डिग्री तक पहुंच गया है। ये सामान्य से 4 डिग्री तक कम है। इस वजह से दोनों शहरों और उनके आस-पास के इलाकों में ठंड कंपा रही है। रायपुर में पिछले साल 8 दिसंबर को 12.8 डिग्री तक तापमान गिरा था। यही सबसे ठंडा दिन गुजरा था।
संबंधित खबर: CG Weather Update: रात में और ठंड बढ़ने की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
पिछले साल की ठंड का रिकार्ड टूटा (Chhattisgarh Weather Update)
इस साल अब तक दिन लगातार पिछले साल की ठंड का रिकार्ड टूटा है। बुधवार को तापमान 12.4 डिग्री पहुंचा था। गुरुवार को पारा 12.2 रिकार्ड किया गया। माना और उसके आस-पास तो तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा है। शुक्रवार से प्रदेश के कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाने से ठंड से थोड़ी राहत के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मौसम बदलने के साथ ही हवा की दिशा में बदलाव हो सकता है।
हिमालय से आ रही ठंडी हवाएं (Chhattisgarh Weather Update)
अभी हिमालय की तराई से ठंडी हवाएं आ रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हवा में नमी बढ़ने के साथ ही दिशा में बदलाव होगा। यानी ठंडी हवाओं का प्रवाह थमेगा। इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि 25 दिसंबर के बाद से फिर शुष्क हवाओं का प्रवाह शुरू होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। दिसंबर के बाद ही तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
Top News Today: बड़ी राहत, LPG सिलेंडर 39.50 रुपए सस्ता
Indore News: नगर निगम ने मुंबई बाजार से हटाया अतिक्रमण, दो ट्रक से अधिक सामान जब्त
MP Weather Update: 24 घंटों में MP के 10 जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम