हाइलाइट्स
-
आर्द्रा नक्षत्र में गर्मी पड़ती है तो वर्षा का योग
-
इस बार 56 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार
-
पंचांग के अनुसार 8 जून तक आर्द्रा नक्षत्र
Rohini in Nautapa 2024: नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है। यह 2 जून तक रहेगा। बता दें कि 25 मई को तड़के 3.17 बजे सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया।
इसके साथ ही नौतपा का शुरू हो गया। सिद्ध योग में जैसे ही चंद्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया, नौतपा शुरू हो गया। 2 जून तक नौतपा का प्रभाव रहेगा।
इन नौ दिनों में सूर्य की तपन अपने चरम पर रहेगी। इसके चलते नौतपा में गर्मी और तेज हो जाएगी।
ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत ‘मेदिनी’ विज्ञान में उल्लेख है कि जब भी सूर्य ज्येष्ठ मास में चंद्र प्रधान ‘रोहिणी’ नक्षत्र (Rohini in Nautapa 2024) में प्रवेश करता है तो अपनी तपन और चंद्र की आर्द्रता का युग्म बन जाता है, इससे भीषण गर्मी और कम दबाव के क्षेत्र का भी निर्माण होता है। इससे तेज हवाएं भी चलती हैं और बूंदाबांदी भी होती है।
गर्मी के साथ-साथ छाए रहेंगे बादल
ज्योतिषाचार्य पंडित हर्षित शास्त्री ने जानकारी दी है कि सूर्य सिद्धांत जैसे ग्रंथ में उल्लेख है कि वृषभ राशि में सूर्य के 10 अंश से लेकर 23 अंश तक रहने की स्थिति में सूर्य अपनी प्रचंड उष्मा विकिरणित करता है, जिसे नौतपा कहते हैं।
भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में इसका प्रभाव रहता है। गोचर में मंगल और राहू का मीन राशि में होना संकेत देता है कि नौतपा में प्रतिदिन गर्मी (Rohini in Nautapa 2024) तो पड़ेगी ही साथ ही बादल भी छाएंगे। इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश की संभावना भी रहेगी।
ऐसा हुआ तो होगी 56 दिन बारिश
ज्योतिषाचार्य ने जानकारी दी कि 7 जून को रात्रि 1.05 बजे तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini in Nautapa 2024) में रहेगा।
ज्योतिष शास्त्र में की जाने वाली मौसम और वर्षा की भविष्यवाणी में नौतपा में पड़ने वाली गर्मी को प्रमुख आधार माना जाता है।
शास्त्रों में उल्लेख है कि ज्येष्ठ मास में आर्द्रा नक्षत्र (Rohini in Nautapa 2024) के बाद 10 दिनों तक यदि गर्मी पड़ती है तो वर्षा का योग भी अच्छा होता है।
इस साल 56 दिन बारिश की संभावना है। यदि पंचांग के आधार पर बात करें तो 8 जून को आर्द्रा नक्षत्र है और इसके बाद पड़ रहे दस दिनों में नक्षत्रों की स्थिति ऐसी है कि गर्मी अवश्य पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: राम मंदिर के नियम में बदलाव: अब श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे ये चीज; राम मंदिर ट्रस्ट ने लगाया प्रतिबंध
इस तरह रहेगा नौतपा का मौसम
25 मई: बुध प्रधान ज्येष्ठा नक्षत्र होने से तेज गर्मी। नक्षत्र होने से तेज गर्मी।
26 मईः केतु प्रधान मूल नक्षत्र होने से तेज गर्मी और हवा।
27 मईः शुक्र प्रधान पूर्वाषाढा नक्षत्र होने से उमस और तेज सूखी गर्मी।
28 मई: सूर्य प्रधान उत्तराषाढा नक्षत्र होने से तेज सूखी गर्मी।
29 मई: चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ उमस।
30 मई: मंगल प्रधान धनिष्ठा
31 मईः राहु प्रधान शतभिषा नक्षत्र होने से सायंकाल तेज हवा
और दिनभर तेज गर्मी।
1 जूनः शनि प्रधान उत्ताराभाद्रपद नक्षत्र होने से तेज गर्मी के साथ हवाएं चलेंगी।
2 जूनः बुध प्रधान रेवती नक्षत्र होने से तेज गर्मी और सायंकाल में बारिश।