/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Weather-Report-Today.webp)
Chhattisgarh Weather Report Today
Chhattisgarh Weather Report Today: छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी से बेहाल जनता के लिए अच्छी खबर है। ज्येष्ठ महीने की विदाई के साथ ही आज से आषाढ़ की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ प्रदेश में मानसून के आगमन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 14 जून से छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों में कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
आज गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना जताई गई है। फिलहाल जो नमी वातावरण में बनी हुई है, वह मानसून के प्रवेश से पहले की स्थिति को दर्शा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन मौसमी बदलावों (Chhattisgarh Weather Report) से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम पूर्वानुमान
[caption id="attachment_836795" align="alignnone" width="1075"]
Chhattisgarh Nowcast, Weather Forecast[/caption]
मध्यम वर्षा वाले जिले:
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और जशपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।
हल्की वर्षा वाले जिले:
उपरोक्त जिलों के अलावा धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, कोरबा, सुरगुजा और बलरामपुर में हल्की वर्षा की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए आप (लिंक उपलब्ध नहीं है) या India Meteorological Department की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगले 7 दिनों तक मौसम की स्थिति
छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी रहने की संभावना है:
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ मेघगर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। 13 जून से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। 14 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है, जिससे कुछ और हिस्सों में वर्षा हो सकती है।
अगले कुछ दिनों के लिए तापमान की बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। रायपुर शहर में 12 जून को आंशिक मेघमय आकाश रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है।
[caption id="attachment_836797" align="alignnone" width="1053"]
cg temperature[/caption]
रायपुर में छाए रहेंगे बादल, पारा रहेगा नियंत्रण में
राजधानी रायपुर की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उमस जरूर बनी रहेगी, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश से शहरवासियों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
अधिकतम तापमान (°C में)
[caption id="attachment_836799" align="alignnone" width="978"]
CG Maximum temperature (in °C)[/caption]
न्यूनतम तापमान (°C में)
[caption id="attachment_836800" align="alignnone" width="981"]
CG Minimum temperature (in °C)[/caption]
प्रदेशभर में तीन-चार दिनों के भीतर पहुंच जाएगा मानसून
हालांकि मानसून (Chhattisgarh Weather Report) अभी पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं कर पाया है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 3-4 दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। खासकर बस्तर, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभागों में झमाझम बारिश की पूरी संभावना है। इससे खेतों की तैयारी कर रहे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
भीषण गर्मी के बाद राहत की फुहारों की उम्मीद
पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा। लेकिन अब मानसून की दस्तक से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। साथ ही जलस्तर में वृद्धि और खेती-किसानी की शुरुआत भी इसी बारिश पर निर्भर है।
ये भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों के लिए बनाएं Sugar-Free Chocolate Ice Cream, जानें रेसिपी!
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें