CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में होने वाली औसतन बारिश का कोटा अभी तक का पूरा हो चुका है। वहीं प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश से नदी-नालों में उफान से जनजीवन प्रभावित हो गया था।
अब मौसम विभाग ने फिर से उत्तरी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जहां आज अति से भी भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आईएमडी ने राहत की खबर भी दी है। कल यानी 16 सितंबर से प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी में कमी आ सकती है। इससे किसानों, प्रदेशवासियों को भी राहत मिलेगी।
आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि 15 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में अति से भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तरी इलाकों के जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम बारिश होगी। इसके बाद से मानसून सिस्टम कमजोर हो जाएगा। इससे आने वाले दिनों में भारी बारिश से राहत मिलेगी।
इसलिए आज भारी बारिश, कल से राहत
मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेश पर स्थित गहरे अवदाब के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (CG Weather Update) की ओर बढ़ रहा है। इससे 48 घंटों में यह एक दबाव के रूप में झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ा है।
इसके चलते 15 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा व वज्रपात की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना जताई थी। इसी के चलते उत्तरी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है।
इन इलाकों में होगी मध्यम बारिश
उत्तरी छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) को छोड़कर प्रदेश के अन्य इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इसके साथ ही इसके अलावा प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर में आज मेघमय रहने एवं गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है।
मानसूनी एक्टिविटी में आएगी कमी
मौसम विभाग रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि कल यानी 16 सितंबर से मानसून (CG Weather Update) की एक्टिविटी में कमी आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार अब मानसूनी सिस्टम कमजोर हो जाएगा। इसके चलते दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मानसून की गतिविधि में गिरावट आने से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें: राज्य के इन चार शहरों में ई-बस सेवा शुरू करने की मंजूरी
ठंडी का दौर भी जल्द शुरू होगा
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में जानकारी दी है कि मानसून (CG Weather Update) की गतिविधियों में गिरावट आने के साथ ही अब सिस्टम भी कमजोर होगा। इससे जल्द ही रात के समय में ठंडी का अहसास होने लगेगा।
इस बार प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने के भी आसार हैं। मानसून की एक्टिविटी कमजोर होने से किसानों को भी काफी राहत मिली है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अब धूप निकलेगी तो फसलों को काफी फायदा होगा।
तीन घंटे में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग (CG Weather Update) ने अगले तीन घंटे में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। अगले 3 घंटे यानी दोपहर 12 बजे तक बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Visit Sachin pilot: निकाय चुनाव की तैयारी; आज सचिन पायलट रणनीति पर करेंगे मंथन, संगठन में बदलाव की चर्चा