Advertisment

छत्तीसगढ़ का मौसम बदला: कल से तीन दिनों तक प्रदेश के चार संभागों में होगी बारिश, तापमान में भी आएगी गिरावट

Chhattisgarh (CG) Weather Update; छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

19 मार्च से छत्‍तीसगढ़ के जिलों में होगी बारिश 

वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर छत्‍तीसगढ़ में भी 

रायपुर व अन्‍य शहरों में 40 डिग्री के पास पारा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (CG Weather Update) की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। यह बारिश तापमान को कुछ हद तक सामान्य कर सकती है। बारिश के बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। फिलहाल, अगले 24 घंटे तक तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (CG Weather Update) की वजह से एक सिस्टम बना हुआ है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। प्रदेश के चार संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

रायपुर में 40 डिग्री के पास रहा पारा

CG Weather Alert

बीते दिन सोमवार को रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म (CG Weather Update) शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

रायपुर में आज भी पड़ेगी तेज धूप

मौसम विभाग के अनुसार, आज 18 मार्च को रायपुर में अधिकतम (CG Weather Update) तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक था। संभाग में लू जेसी गर्मी का अहसास हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमने का सपना होगा साकार! इतने रुपये में करें बैंकॉक की रोमांचक यात्रा, जानें पूरी डिटेल्स

प्रदेश के प्रमुख शहरों में कहां कैसा रहा मौसम

बिलासपुर: सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था।

Advertisment

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

अंबिकापुर: सोमवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ट्रेनिंग देंगे गौतम गंभीर: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे भारतीय कोच, 22 और 23 मार्च को होगा ट्रायल

Advertisment
chhattisgarh weather raipur weather news CG Winter Weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें