CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अभी भी मौसम सक्रिय है। जहां प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। वहीं आज बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है।
इसी के साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग (CG Weather Update) में बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं प्रदेश वासियों को दिवाली के बाद बारिश से राहत मिलेगी। इसी के साथ ही नवंबर के पहले सप्ताह में बादल छट जाएंगे। इसके साथ ही ठंडी का असर भी तेज हो जाएगा।
बस्तर संभाग में तीन दिन बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी बस्तर (CG Weather Update) संभाग में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसके अलावा शेष प्रदेश के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही रायपुर में भी कहीं-कहीं दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है।
समुद्री नमी का दक्षिण छत्तीसगढ़ में असर
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) और उससे लगे ओडिशा के ऊपर ऊपरी हवा का एक चक्रवात सक्रिय है। इसके चलते समुद्री नम हवा छत्तीसगढ़ आ रही है। नमी वाली हवा का असर खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिक है।
इन जिलो में तीन दिन बारिश
आज से तीन दिन बस्तर संभाग में जहां बारिश (CG Weather Update) की संभावना है, उन जिलों में बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, कांकेर, सुकमा और नारायणपुर में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। इधर रायपुर संभाग के रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद और गरियाबंद में भी बारिश की संभावना हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी: इन शहरों में सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, पेट्रोलियम मंत्री की घोषणा, जानें कितनी कम होगी कीमत
31 तक ऐसा ही रहेगा तापमान, फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओडिशा (CG Weather Update) तटीय इलाकों में एक चक्रवात एक्टिव है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाको में नम हवा आ रही है। इसके चलते हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
तापमान में नमी होने से टेम्परेचर में खास गिरावट होने के आसार नहीं है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में 31 अक्टूबर तक रात का पारा नहीं गिरेगा। इसके बाद बादल छंटने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण उपचुनाव: विधानसभा में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, आज आखिरी दिन; 31 कैंडिडेट्स मैदान में