Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Update: बस्‍तर संभाग में भारी बारिश होगी, IMD ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी

Chhattisgarh Monsoon Update: बस्‍तर संभाग में भारी बारिश होगी, IMD ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम सक्रिय हो गया है। सितंबर के पहले सप्‍ताह में प्रदेश के कई हिस्‍सों में अच्‍छी बारिश के आसार हैं। वहीं आईएमडी ने बस्‍तर संभाग के जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। जहां कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) की संभावना जताई है। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में बस्‍तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। जहां दो सितंबर तक भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्‍यम बारिश का दौर जारी है।

बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट

Chhattisgarh Monsoon Update-IMD Bulletin

मौसम (Chhattisgarh Monsoon Update) विभाग ने बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक व वज्रपात के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही लोगों से बारिश के दौरान नदी-नालों में उफान आने की अवस्‍था में पार न करने की अपील की गई है।

तीन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट

मौसम (Chhattisgarh Monsoon Update) विभाग ने प्रदेश के दंतेवाडा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही बारिश के दौरान लोगों से सुरक्षित स्‍थानों पर रहने की अपील की गई है।

Advertisment

प्रदेश में इन जिलों में हुई तेज और कम बारिश

CG Monsoon Update

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि 1 जून से 1 सितंबर 2024 तक प्रदेश में 921.6 एमएम औसत बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान सबसे ज्‍यादा बारिश बीजापुर जिले में 1933.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जबकि सबसे कम बेमेतरा जिले में 500.1 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

इसके अलावा सरगुजा 508.5, सूरजपुर 920.3 एमएम, बलरामपुर 1332.2 एमएम, जशपुर 795.7 एमएम, कोरिया 934.3 एमएम और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 931.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रायपुर 746.4 एमएम, बलौदाबाजार 951.3 एमएम, गरियाबंद (Chhattisgarh Monsoon Update) 888.4 एमएम, महासमुंद 727.1 एमएम, धमतरी 791.7 एमएम, बिलासपुर 846.6 एमएम, मुंगेली 956.7 एमएम, रायगढ़ 892.3 एमएम, सारंगढ़-बिलाईगढ़ 539.9 एमएम, जांजगीर-चांपा 999.1 एमएम, सक्ती 858.2 एमएम, कोरबा 1226.1 एमएम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 977.5 एमएम, दुर्ग 545.6 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Advertisment

कबीरधाम 739.9 एमएम, राजनांदगांव (Chhattisgarh Monsoon Update) 874.5 एमएम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 982.3 एमएम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 649.4 एमएम, बालोद 912.7 एमएम, बस्तर 970.7 एमएम, कोण्डागांव 872.8 एमएम, कांकेर 1078.4 एमएम, नारायणपुर एमएम, 1024.3 एमएम, दंतेवाड़ा 1200.5 एमएम और सुकमा जिले में 1305.2 एमएम औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: New Cars Launch: भारत में 15 सितंबर से पहले एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू कार, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स

तीन दिन ज्‍यादा बारिश की एक्टिविटी

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा (Chhattisgarh Monsoon Update) के तटों पर अवदाब क्षेत्र है। इसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले 3 दिनों तक बारिश होगी। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक और सिस्‍टम के एक्टिव होने से एक सप्‍ताह तक छत्‍तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: खैरागढ़ नगर पालिका को कोर्ट की फटकार, कहा- ये आपकी घर की खेती नहीं; सभी को फार्म उपलब्‍ध कराएं

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update chhattisgarh weather cg weather today cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news Chhattisgarh monsoon update Chhattisgarh Monsoon meter Chhattisgarh Monsoon tracker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें