/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Weather-Monsoon-Update-Today-16-June-2025.webp)
Chhattisgarh Weather Monsoon Update Today 16 June 2025
Chhattisgarh Weather Monsoon Update Today 16 June 2025: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तापमान 28 डिग्री से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है। रविवार को भी शहर में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात बना कारण
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है, जिससे प्रदेश में मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इसी के चलते आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
[caption id="attachment_839830" align="alignnone" width="1060"]
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट[/caption]
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में दंतेवाड़ा में 50 मिली मीटर, बिलासपुर, कोंडागांव में 30 मिली मीटर,अमलीपदर, धरसींवा में 20 मिली मीटर, कुंडा, बंगला देवरी, सरायपाली, बोड़ला में 10 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
[caption id="attachment_839824" align="alignnone" width="1073"]
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान (°C में)[/caption]
मौसम पूर्वानुमान
छत्तीसगढ़ में आज रात 11 बजे तक कई जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा और वर्षा की संभावना है। बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और सुरगुजा जैसे जिलों में तेज हवा और आंधी की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में भी मेघगर्जन और वर्षा हो सकती है।
दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.0°C राजनंदगाँव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया।
[caption id="attachment_839823" align="alignnone" width="1085"]
छत्तीसगढ़ में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान (°C में)[/caption]
पिछले 24 घंटों का हाल
अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है।
भविष्य का पूर्वानुमान
प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है। रायपुर शहर में 16 जून को आकाश मेघमय रहने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 28°C रहने की संभावना है।
[caption id="attachment_839822" align="alignnone" width="1022"]
Chhattisgarh Temperature[/caption]
अगले दो दिनों में हो सकती है अति भारी वर्षा
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के भीतर कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे मौसम पूरी तरह से पलट सकता है।
अब तक सिर्फ 3.4 मिमी दर्ज हुई वर्षा
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक औसतन 3.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है। लेकिन मौसम के मौजूदा बदलाव को देखते हुए इसमें तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।
रायपुर के अलावा बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी, महासमुंद, और बालोद जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना (Chhattisgarh Weather Monsoon Update) है। रविवार को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था, जिससे यह साफ है कि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।
लोगों को मिली गर्मी से राहत, मौसम में आई ठंडक
रविवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद राजधानी समेत कई जिलों में मौसम में ठंडक का एहसास हुआ। लगातार कई दिनों तक तेज धूप और उमस के बाद यह राहत भरा बदलाव लोगों के लिए काफी सुकूनदायक रहा। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि तेज हवाओं और मेघ गर्जन के दौरान लोग सतर्क रहें और खुले इलाकों में खड़े रहने से बचें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें