Advertisment

CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बदलाव का असर, रायगढ़-बिलासपुर समेत 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर समेत कई जिलों में अंधड़ और बारिश का पूर्वानुमान है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत से अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा।

author-image
Ashi sharma
CG Rain Alert

CG Rain Alert

CG Rain Alert: राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कुल 20 जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 21 मई से 23 मई तक पूरे प्रदेश में तेज अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर शुरू

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2-3 दिनों में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा, जिसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर पड़ेगा। इन हवाओं के कारण जून से सितंबर के बीच प्रदेश में बारिश होती है, जो खेती-किसानी के लिए बेहद जरूरी मानी जाती है।

गरज-चमक के साथ तेज हवा की चेतावनी

प्रदेश के कई जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कई स्थानों पर बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- MP Weather Alert: भोपाल-इंदौर समेत मध्यप्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन राहत के आसार

Advertisment

इन जिलों में होगी बारिश?

  • भारी बारिश की संभावना वाले जिले: बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़

  • चेतावनी वाले जिले: कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर

  • हल्की बारिश की संभावना वाले जिले: मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, जशपुर, गौरेला–पेण्ड्रा–मारवाही, मुंगेली

राजधानी रायपुर का हाल

रायपुर में हल्के बादलों के साथ अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम 28°C के आसपास रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान में लगभग 5°C की गिरावट दर्ज की गई थी।

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

दिनांकपूर्वानुमानचेतावनी
19 मईकुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा30-40 किमी/घं. की रफ्तार से अंधड़
20 मईकुछ स्थानों पर वर्षा40-50 किमी/घं. की रफ्तार से अंधड़
21 मईकई स्थानों पर बारिश50-60 किमी/घं. की रफ्तार से तेज अंधड़
22 मईकई स्थानों पर बारिश30-40 किमी/घं. की रफ्तार से अंधड़
23 मईकुछ स्थानों पर वर्षा30-40 किमी/घं. की रफ्तार से अंधड़
24-25 मईछिटपुट हल्की वर्षाकोई चेतावनी नहीं

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: हर दिन बदल रहा है प्रदेश का मौसम, अब भीषण गर्मी से थोड़ी राहत, 24 मई तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

Advertisment
छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट मौसम पूर्वानुमान बिलासपुर मौसम Rain Alert Chhattisgarh Weather Forecast CG छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट रायपुर बारिश दुर्ग अंधड़ South West Monsoon Chhattisgarh Chhattisgarh Yellow Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें