Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में चार डिग्री तक गिरा दिन का पारा, आगे दो दिन रात के तापमान में भी आएगी गिरावट

Chhattisgarh (CG) Winter Weather [6/3/2025] Update; छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा समेत प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई

author-image
Sanjeet Kumar
CG Weather Update

CG Weather Update

हाइलाइट्स 

तीन संभाग में गिरा चार डिग्री तक दिन का पारा 

अगले 48 घंटे में तीन डिग्री गिरेगा रात का पारा 

अगले कुछ दिनों तक तापमाान में  होगी गिरावट

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा समेत प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में अगले 48 घंटे के दौरान दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है। हालांकि, इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है।

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather) में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। राजनांदगांव जिला प्रदेश का सबसे गर्म इलाका बना हुआ है। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजनांदगांव में तापमान में उतार-चढ़ाव

[caption id="attachment_771313" align="alignnone" width="616"]Chhattisgarh Weather छत्‍तीसगढ़ में तापमान में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो)[/caption]

राजनांदगांव में मंगलवार को दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान (Chhattisgarh Weather)  22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज मौसम साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Advertisment

बिलासपुर और अन्य जिलों में तापमान में गिरावट

[caption id="attachment_771315" align="alignnone" width="614"]Chhattisgarh Weather छत्‍तीसगढ़ में आई तापमान में गिरावट (फाइल फोटो)[/caption]

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन के तापमान (Chhattisgarh Weather) में गिरावट देखी गई है। बिलासपुर में दिन का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो बुधवार को गिरकर 32.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Holashtak 2025: सावधान! कल से शुरू हो रहे हैं होलाष्टक, कहीं आप भी तो नहीं करने वाले ये काम

Advertisment

सरगुजा संभाग में भी तापमान में कमी

सरगुजा संभाग के जिलों में भी दिन और रात के तापमान (Chhattisgarh Weather) में गिरावट दर्ज की गई है। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.4 डिग्री कम है।

आगे के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश (Chhattisgarh Weather) के उत्तरी और मध्य भागों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। हालांकि, इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है।

ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: क्या है कालचक्र गणना, क्या है विक्रम संवत की विशेषता?

Advertisment
cg weather cg weather news raipur weather news Chhattisgarh Ka Mausam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें