Advertisment

CG Monsoon Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश; हसदेव बांध का एक गेट 7 फीट खोला, निचले इलाकों में अलर्ट

CG Monsoon Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश; हसदेव बांध का एक गेट 7 फीट खोला, निचले इलाकों में अलर्ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश; हसदेव बांध का एक गेट 7 फीट खोला, निचले इलाकों में अलर्ट

   हाइलाइट्स

  • दो संभाग में कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश
  • प्रदेश में हल्‍की-मध्‍यम बारिश हो रही है
  • हसदेव से छोड़ा 13 हजार क्‍यूसेक पानी
Advertisment

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में तेज बारिश की गतिविधि में कमी आई है। हालांकि अभी सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं लगातार हो रही बारिश (CG Monsoon Update) के चलते कोरबा के हसदेव बांध का जल स्‍तर बढ़ गया है। इसी के साथ ही हसदेव का एक गेट 7 फीट तक खोल दिया गया है। इससे 13 हजार क्‍यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन के द्वारा बांध के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

   सरगुजा-बिलासपुर संभाग में भारी बारिश

आईएमडी रायपुर (CG Monsoon Update) के द्वारा दी गई 8 अगस्‍त को छत्‍तीसगढ़ के दो संभाग सरगुजा और बिलासपुर में भारी बारिश के आसार हैं। इन संभाग में एक दो स्‍थानों पर भारी बारिश होगी। इसको लेकर प्रशासन ने नदी-नालों के उफान पर होने से पार करने की मनाही की अपील की है। वहीं दोनों संभाग में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

   प्रदेश में भारी बारिश से राहत

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आज प्रदेश के दो संभाग सरगुजा और बिलासपुर (CG Monsoon Update) को छोड़कर सभी संभागों में हल्‍की और मध्‍यम बारिश होगी। प्रदेश के कई इलाकों में आज दिन में धूप भी निकल रही है। वहीं कहीं-कहीं फुहार पड़ेगी। मौसम खुलने से किसानों को काफी राहत मिली है।

   कोरबा में जनजीवन प्रभावित

बिलासपुर संभाग के कोरबा में लगातार बारिश (CG Monsoon Update) हो रही है। इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते दैनिक जीवन की गतिविधि रुक सी गई है।

   जिले के बांधों के खोले गए गेट

लगातार कोरबा जिले में हो रही भारी बारिश (CG Monsoon Update) के चलते दर्री डैम लबालब है। इसके चलते बांध के गेट खोले गए हैं और हसदेव नदी में पानी छोड़ रहे हैं। इसके चलते गेरवा घाट पर बने एनिकट के ऊपर से पानी जा रहा है। इसके साथ ही राताखार, मोती सागर पारा दादर नाला के इलाकों में पानी भर गया है।

Advertisment

   इस तरह बन रहे सिस्‍टम

मौसम विभाग (CG Monsoon Update) ने जानकारी दी कि सिनोष्टिक सिस्टम (Synoptic System) पहला: समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब गंगानगर, पिलानी, आगरा, चुर्क, रांची, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है।

दूसरा: एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड व उत्तरी उड़ीसा के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। आगामी 24 घंटों के अंदर इसके प्रभाव से इसी क्षेत्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: World Tribal Day 2024: आदिवासियों की अनोखी परंपरा, कहीं कंघी से प्यार का इजहार तो कहीं पान खिलाकर चुनते हैं जीवनसाथी!

Advertisment

   कल से बारिश में और राहत

मौस्‍म विभाग रायपुर (CG Monsoon Update) के पूर्वानुमान के मुताबिक कल के बाद से प्रदेश में तेज बारिश का दौर कम होगा। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। वहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें