Advertisment

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ के तीन संभाग में हो रही बारिश, बस्‍तर संभाग में नदी-नालों में उफान से ओडिशा रूट बंद

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ के तीन संभाग में हो रही बारिश, बस्‍तर संभाग में नदी-नालों में उफान से ओडिशा रूट बंद

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update

Chhattisgarh Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ से मानसून जाने वाला है। इसके पहले एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और बस्‍तर संभाग में आज कई इलाकों में मध्‍यम से तेज बारिश बीती रात से ही हो रही है। इसी के चलते बस्‍तर संभाग में तो हालत यह है कि कई नदी-नालों में उफान आ गया है। कई रास्‍ते बंद हो गए हैं।

Advertisment

आईएमडी रायपुर (Chhattisgarh Monsoon Update) मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी कांचिभ ने बताया कि 6 जिलों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 14 जिलों में यलो अलर्ट है। प्रदेश में लंबे ब्रेक के बाद फिर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है।

सुकमा-कोंडागांव में बारिश, ओडिशा रूट बंद

Heavey Rain in Bastar Zone

इधर बस्‍तर संभाग में सबसे ज्‍यादा (Chhattisgarh Monsoon Update) बारिश हो रही है। इसी के चलते सुकमा और कोंडागांव जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है। इसके चलते सुकमा से ओडिशा मार्ग कट गया है। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं। इतना ही नहीं सुकमा जिले में कई मकान बारिश में गिर गए हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना मजबूत सिस्‍टम

आईएमडी ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में एक मजबूत सिस्टम (Chhattisgarh Monsoon Update) बना है, जो लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। यह 24 घंटे में ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पहुंच जाएगा। इसका असर आज छत्‍तीसगढ़ के मध्‍य और दक्षिण इलाकों में बारिश हो रही है।

Advertisment

30 सितंबर तक रहेगा मानसून का सीजन

CG Raipur Bulletin

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) का सीजन 30 सितंबर तक रहेगा। प्रदेश में मानसून को तीन माह का वक्‍त हो गया है। इसी के चलते 1 जून से 8 सितंबर तक 1014 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

यह सामान्‍य बारिश से एक प्रतिशत ज्‍यादा है। वहीं आने वाले 22 दिनों में प्रदेश में 126 एमएम बारिश की और जरूरत है। यदि इतनी बारिश हो जाती है तो प्रदेश में औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। प्रदेश में सीजनल बारिश 1139.4 एमएम मानी जाती है।

रायपुर में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर

इधर रायपुर में सुबह से ही रिमझिम बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) हो रही है। संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो रही है। वहीं दुर्ग जिले में 20 दिन बाद बादिश का दौर आया है। पिछले तीन दिन से अच्‍छी बारिश हो रही है।

Advertisment

शनिवार और रविवार को हुई जोरदार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग ने दुर्ग संभाग के लिए भी चार दिन का अलर्ट जारी किया है। जहां रोज मध्‍यम वे तेज बारिश होगी।

ग्रामीणों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

Sukma to Odhisha Road Block

इधर बस्‍तर संभाग के सुकमा जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) का दौर जारी है। जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। छिंदगढ़ के चिंतलनार गांव में बाढ़ आने से 20 से घर के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। इसी के साथ ही कलेक्‍टर ने भारी बारिश के चलते आज की बच्‍चों की छुट्टी घोषित कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package:  बजट में करें तिरुपति बालाजी-रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मिलेगी ये सुविधाएँ

Advertisment

बिलासपुर में दो से तीन दिन होगी बारिश

इधर मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग को लेकर अलर्ट जारी किया है। संभाग में बीती रात से ही बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) का दौर शुरू हो गया। आज भी कई इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आने वाले दो से तीन दिनों तक बिलासपुर संभाग में अच्‍छी बारिश की संभावना है।

कोंडागांव जिले में नदी-नालों में उफान

इधर बस्‍तर संभाग के कोंडागांव जिले में भी बारिश (Chhattisgarh Monsoon Update) व भारी बारिश हो रही है। इसके कारण नदी-नालों में उफान हैं। इसी के चलते फरसगांव पांसगी पुल पर से बाढ़ का पानी जा रहा है। इससे ओडिशा जाने वाला रूट बंद हो गया है। इससे जन-जीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का दौर लगातार रहने की संभावना जताई है।

ये खबर भी पढ़ें: Balodabazar: विधायक देवेंद्र यादव की पेशी आज, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हुई है गिरफ्तारी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update chhattisgarh weather heavy rain alert cg weather today chhattisgarh monsoon cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news CG Monsoon Update Chhattisgarh monsoon update cg post Monsoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें