Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: तपती गर्मी के बीच राहत की फुहारें, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट: तापमान में इजाफा और बारिश की संभावना Chhattisgarh Weather Update: Thunderstorm & Rain Warning, Temperature Rising

author-image
Ashi sharma
Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर से करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

गर्मी-बिजली और बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। लोगों को अब तेज़ गर्मी के साथ-साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश 

राज्य के कई इलाकों में आने वाले 4 दिनों तक गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ प्रमुख शहरों का तापमान 

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)बारिश (मिमी)अन्य विवरण
रायपुर41.4°C27.2°C1.0 मिमीआर्द्रता: 60%, हवा: 7 किमी/घंटा
बिलासपुर41.4°C24.8°C-
पेंड्रारोड40.6°C23.4°C-सामान्य से 3.3°C ज्यादा
अंबिकापुर38.8°C21.7°Cहल्की (ट्रेस)सबसे ठंडा
जगदलपुर36.0°C23.6°C-आर्द्रता: 74%
राजनांदगांव38.9°C26.0°C-

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में CBI की रेड: रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के घर मारा छापा, शराब घोटाला केस में जेल में हैं बंद

Advertisment

बारिश की संभावना 

तारीखजिलों के नाम
19 अप्रैलबस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर
20 अप्रैलसरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर
21 अप्रैलगरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर

रायपुर का आज का मौसम 

  • आकाश: साफ रहेगा, दोपहर/शाम को हल्के बादल छा सकते हैं।
  • अधिकतम तापमान: लगभग 41°C
  • न्यूनतम तापमान: लगभग 29°C

अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान और चेतावनी

तारीखपूर्वानुमानचेतावनी
18 अप्रैलहल्की बारिश की संभावनाकहीं-कहीं तेज हवा, वज्रपात
19 अप्रैलहल्की बारिश संभववज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी
20 अप्रैलहल्की बारिशवज्रपात संभव
21 अप्रैलहल्की वर्षामेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना
22 अप्रैलकुछ स्थानों पर बारिशतेज हवाओं के साथ ओले पड़ सकते हैं
23 अप्रैलमौसम शुष्ककोई चेतावनी नहीं
24 अप्रैलमौसम साफ रहेगाकोई चेतावनी नहीं
Advertisment

यह भी पढ़ें- CGPSC घोटाला: CBI की छापेमारी में कई अहम सुराग मिले, भर्ती में हुई गड़बड़ी के प्रमाण मिले

chhattisgarh weather chhattisgarh weather update छत्तीसगढ़ मौसम raipur weather update lightning alert छत्तीसगढ़ में गर्मी रायपुर मौसम अपडेट Chhattisgarh rain forecast temperature today Chhattisgarh heatwave warning Chhattisgarh climate news छत्तीसगढ़ बारिश की खबर बिजली गिरने की चेतावनी छत्तीसगढ़ तापमान छत्तीसगढ़ वेदर रिपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें